कार खड़ी करने के विवाद में अधिवक्ता की हत्या, बैसाखी से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, इलाके में पीएसी तैनात

Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Mar, 2025 04:41 PM

advocate murdered in a dispute over parking of car

यूपी के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक अधिवक्ता की बैसाखी मार कर हत्या कर दी गई। पड़ोस में रहने वाले किराएदार ने सोमवार देर रात अधिवक्ता को बैसाखी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके...

कानपुर : यूपी के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक अधिवक्ता की बैसाखी मार कर हत्या कर दी गई। पड़ोस में रहने वाले किराएदार ने सोमवार देर रात अधिवक्ता को बैसाखी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद उनके रिश्तेदार उन्हें पास के ही अस्पताल में ले गए। जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

रात में धीरज ने की थी मारपीट
पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर इलाके का है। यहां के निवासी राजेश सिंह उर्फ छोटे उम्र 40 साल पेशे से अधिवक्ता हैं। साथ ही राजेश प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी क्षमा सिंह और दो बेटियां स्नेहा और निशि हैं। पत्नी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला किराएदार धीरज तिवारी आए दिन अपनी दोनों कारों को रास्ते में खड़ा कर देता है। जिससे आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। सोमवार देर रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। मैं अपने पति के साथ कार से घर लौट रही थी। रास्ते में दोनों तरफ पड़ोसी की कार खड़ीं थीं। जससे निकलने में परेशानी हुई, तो पति ने दरवाजा खटखटाकर उसे बुलाया। आरोप है कि धीरज ने पहले गाली गलौज की। फिर उसके पति राजेश के सिर पर बैसाखी से प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लहुलूहान राजेश नीचे गिर पड़ा। राजेश की ऐसी हालत देख स्वजन घबरा गए और उन्हें आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान सिर पर आई गंभीर चोटों की वजह से राजेश की मौत हो गई। 

पुलिस ने आरोपित को बिना कार्रवाई छोड़ दिया    
राजेश की पत्नी क्षमा ने बताया कि विवाद की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिर धीरज को पकड़कर थाने ले गई। क्षमा ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि रात में हुए विवाद के बावजूद पुलिस ने आरोपित को बिना कार्रवाई के थाने से ही छोड़ दिया। सुबह अधिवक्ता की मौत के बाद हत्या आरोपित कार से भाग निकला। घटना से आक्रोशित राजेश के स्वजन और इलाके के लोगों ने जमकर हंगामा किया।

इलाके में बवाल की सूचना पर पीएसी की हुई तैनाती 
अधिवक्ता की मौत के बाद इलाके का माहौल काफी बिगड़ गया। इलाके में बवाल की सूचना पर एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय के साथ सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंच गया। साथ ही इलाके में पीएसी तैनात कर दी गई है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!