Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 May, 2025 10:09 PM

भारतीय किसान मजदूर मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिजली घर पर अपनी समस्याओं को लेकर हल्ला बोल दिया। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि गर्मी का मौसम आते ही बिजली की समस्या शुरू हो गई है। अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं होता है।
Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): भारतीय किसान मजदूर मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिजली घर पर अपनी समस्याओं को लेकर हल्ला बोल दिया। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि गर्मी का मौसम आते ही बिजली की समस्या शुरू हो गई है। अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं होता है।

किसानों को सिंचाई के लिए केवल 3-4 घंटे ही बिजली मिल रही है जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। देहात के कई गाँवों में आठ दस दिन से कई ट्रांसफार्मर फुंके पड़े हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी कोई भी काम बिना सुविधा शुल्क के नहीं करते हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर सैकड़ों लोग बिजली घर में धरने पर बैठ गए है।
अपने समस्याओं को लेकर किसान बिजली दफ्तर पहुंचे थे लेकिन किसी सक्षम अधिकारी के ना होने पर किसानों ने बिजली दफ्तर पर ताला जड़ दिया। दफ्तर पर हंगामा देख SDO साहब मौके पर पहुंचे लेकिन किसानों ने उन्हें 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो बिजली घर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।