mahakumb

ट्रक की जोरदार टक्कर से गाड़ी के उड़े परखच्चे, भीषण सड़क हादसे में 3 की दर्दनाक मौत और 4 गंभीर घायल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Feb, 2025 01:10 PM

3 people died in a head on collision between tata magic and a truck

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जहां जिले के खंदौली थाना क्षेत्र के पीली पोखर में बुधवार सुबह करीब 7 बजे टाटा मैजिक और तेज रफ्तार ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग...

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जहां जिले के खंदौली थाना क्षेत्र के पीली पोखर में बुधवार सुबह करीब 7 बजे टाटा मैजिक और तेज रफ्तार ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए।

धौलपुर से अलीगढ़ जा रहे थे लोग
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब टाटा मैजिक, धौलपुर से कैटरिंग का सामान लेकर अलीगढ़ जा रही थी। सभी यात्री हरियाणा के रहने वाले थे और कैटरिंग का काम करते थे। मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान मंदीप के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य की पहचान की कोशिश की जा रही है।

हादसा और राहत कार्य
सुबह करीब 7 बजे टाटा मैजिक आगरा से अलीगढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान सादाबाद से तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा मैजिक के अंदर सवार लोग बुरी तरह फंस गए। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने लोगों की चीखें सुनीं और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीन लोग अपनी जान गंवा चुके थे। घायलों को तुरंत पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायलों की पहचान
पुलिस के अनुसार मृतकों में मंदीप की पहचान हो गई है। घायलों में पवन सिंह, अमन (जो बलरामपुर, थाना सेक्टर 21, जिला कैथल, हरियाणा के निवासी हैं) और दीपक शामिल हैं। एक और घायल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं यह घटना दुखद है और पुलिस द्वारा जांच जारी है, ताकि इस हादसे के कारणों का पता चल सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!