mahakumb

पूर्व फौजी की हत्या मामले में आरोपी ने दी जान, चार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी पुलिस, अन्य की तलाश जारी

Edited By Purnima Singh,Updated: 23 Feb, 2025 02:01 PM

the accused committed suicide in the murder case of former soldier

यूपी के आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर स्कूल के पास पेड़ पर रस्सी के सहारे से लटका हुआ युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना से परिजनों को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम भेज जांच...

आजमगढ़ (शुभम सिंह) : यूपी के आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर स्कूल के पास पेड़ पर रस्सी के सहारे से लटका हुआ युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना से परिजनों को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम भेज जांच में जुटी गई है।

शव देख डर गए ग्रामीण 
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक का रस्सी के सहारे लटकता हुआ शव मिला है। शनिवार सुबह जब ग्रामीण स्कूल की तरफ टहलने निकले तो लटकता युवक का शव देखकर शोर मचाने लगे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान जीयनपुर के हरसिंहपुर गांव निवासी चंद्रभूषण उर्फ चंदू उम्र 22 वर्ष पुत्र राम आशीष सिंह के रूप में हुई। 

ग्रामीणों ने बताया कि पटखौली गांव में हुई हत्या में इस लड़के का नाम आने के कारण पुलिस इसके घर के लोगों को परेशान कर रही थी। जिसके कारण यह लड़का खुद फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। जबकि कुछ लोगों का कहना है यह लड़का क्रिकेट खेलता था। कल शाम को भी उसी जगह क्रिकेट खेल रहा था, जब सभी बच्चे घर चले गए तो रात्रि में क्या हुआ किस प्रकार यह पेड़ पर लटका स्पष्ट नहीं है। 

बड़े भाई का बयान 
वहीं परिवार के बड़े भाई चंद्रकांत सिंह का कहना है कि मेरा छोटा भाई आजमगढ़ और लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। 19 तारीख को मेरे पिताजी और बड़े भाई को यह सूची द्वारा उठा लिया गया और और मुझको पिताजी के मोबाइल से फोन किया गया कि तुम जल्दी से घर आ जाओ। मैं दिल्ली में नौकरी करता हूं। जब बात पता चली तो  हम वहां से आ गए और फिर मिलने के लिए हम थाने गए, तो हमें पापा से मिलने तो दिया गया। लेकिन दोबारा बुला लिया गया। फिर हमारा मोबाइल ले लिया गया। उसके बाद बोला गया कि तू अपने भाई को बुलाओ। मोबाइल  पुलिस वालों ने ले लिया। मेरा भाई गलत था या सही मुझे नहीं पता। उस पर आरोप लगा था। लेकिन मेरी बातचीत बंद हो जाने के नाते उसने फांसी लगा ली। पुलिस वालों ने मेरे पूरे परिवार को बैठा लिया था।   बातचीत नहीं हो पा रही थी। माना मेरा भाई गुनहगार था लेकिन पुलिस वालों का परिवार पर इतना दबाव था कि डर के मारे उसने फांसी लगा ली।  


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!