mahakumb

ग्रेटर नोएडा में गूगल मैप ने एक बार फिर भटकाया रास्ता, 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी तेज रफ्तार कार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Mar, 2025 11:41 AM

google map misled us a speeding car fell into a 30 feet deep drain

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। गूगल मैप के कारण एक तेज रफ्तार कार 30 फीट गहरे हवालिया नाले में गिर गई। गनीमत रही कि कार में सवार तीनों युवकों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। यह हादसा तब हुआ जब युवक...

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। गूगल मैप के कारण एक तेज रफ्तार कार 30 फीट गहरे हवालिया नाले में गिर गई। गनीमत रही कि कार में सवार तीनों युवकों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। यह हादसा तब हुआ जब युवक गूगल मैप के मार्गदर्शन का पालन करते हुए पाई-3 और पाई-2 की केंद्रीय विहार सोसायटी के पास से कासना रोड चौक की ओर जा रहे थे। अचानक कार सड़क से बाहर निकलकर 30 फीट गहरे नाले में गिर गई।

तेज रफ्तार से हुआ हादसा
कार में तीन लोग सवार थे और तेज रफ्तार में थे। चालक को यह एहसास नहीं हुआ कि आगे सड़क खत्म हो रही है। तेज रफ्तार के कारण कार सीधे हवा में उछलकर नाले के दूसरे छोर तक जा पहुंची। हालांकि, नाले में पानी कम था, इसलिए हादसा उतना गंभीर नहीं हुआ, लेकिन फिर भी तीनों युवकों को गंभीर चोटों से बचाने में समय नहीं लगा।

डिलिवरी बॉय ने दिखाई बहादुरी
हादसे के समय दो डिलिवरी बॉय नाले के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने बहादुरी दिखाई और फंसे हुए युवकों को बचाने की कोशिश की। पहले उन्होंने कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह लॉक हो चुका था। इसके बाद, दोनों डिलिवरी बॉय ने लकड़ी और अन्य औजारों की मदद से कार का शीशा तोड़कर तीनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, और मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।

सड़क पर बैरिकेडिंग की मांग
हादसे के बाद, स्थानीय निवासी और सेक्टर पी-3 आरडब्ल्यूए सचिव अमित भाटी ने कहा कि उन्होंने पहले भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से सड़क खत्म होने वाले स्थान पर मजबूत बैरिकेडिंग और बड़े चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की थी। लेकिन अधिकारियों ने इस मामले पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। यह हादसा एक बार फिर यह साबित करता है कि गूगल मैप्स जैसी नेविगेशन सेवाओं का पालन करते समय सतर्क रहना जरूरी है, खासकर जब रास्ते की स्थिति स्पष्ट न हो या रास्ता अचानक बदल जाए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!