Edited By ,Updated: 30 Jan, 2017 03:01 PM

वाराणसी जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा संख्या 387 है रोहनिया। साल 2012 के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या....
रोहनिया विधानसभा संख्या-387
आंकड़े 16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के अनुसार
वाराणसी जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा संख्या 387 है रोहनिया। साल 2012 के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 16 हजार 973 हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 79 हजार 286 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 37 हजार 684 है। इस सीट पर अभी तक सिर्फ एक बार ही विधानसभा चुनाव हुए हैं। जिसमें अपना दल की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को जीत मिली थी। इस बार भी सीट पर अपना दल का दबदबा दिख रहा था। लेकिन चुनाव के एन वक्त पहले अचानक उपजे पार्टी में विवाद ने रुख मोड़ दिया है। फिलहाल चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने सीट पर अपनी दावेदारी पेश करनी शुरु कर दी है।

आइए नजर डालते हैं पिछले तीन विधानसभा चुनाव के परिणामों पर-
16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के नतीजे
16वीं विधानसभा चुनाव में अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने बहुजन समाज पार्टी के रामाकांत सिंह को हरा अपना परचम लहराया था। समाजवादी पार्टी के मनोज राय तीसरे स्थान पर रहे थे। जबकि भारतीय जनता पार्टी के संजय राय को चौथे स्थान पर रहना पड़ा था।
UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें