Edited By ,Updated: 01 Mar, 2016 03:32 PM

उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के प्रकाश नगर में एक युवक को धोखे से किन्नर बनाने का मामला सामने आया है। जहां पर युवक को बड़े-बड़े सपने दिखाकर उसका प्राइवेट पार्ट...
आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के प्रकाश नगर में एक युवक को धोखे से किन्नर बनाने का मामला सामने आया है। जहां पर युवक को बड़े-बड़े सपने दिखाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। अब उसके परिजन भी उसे अपनाने से इंकार कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रीतम थाना सदर सेवला के किन्नर गुरु हीरो से मिला। हीरो ने बड़े-बड़े सपने दिखाकर उसे अपना दोस्त बना लिया। प्रीतम ने बताया कि 4 साल पहले हीरो ने उसे पार्टी के बहाने बुलाया और खाने में बेहोशी का दवा मिला कर उसे बेहोश कर दिया। जब उसे होश आया तो उसका प्राइवेट पार्ट कट चुका था। प्रीतम ने बताया कि हीरों ने उसे धमकी दी, अब तो तू हिजड़ा है, कौन सुनेगा तेरी।
जब इस बात का पता प्रीतम की पत्नी को लगा तो उसने उसे तलाक दे दिया। इसके बाद भी प्रीतम ने घरवालों को कुछ नहीं बताया था। धमकी मिलने के बाद प्रीतम के परिजनों को इस बात का पता चला गया और उन्होंने उससे किनारा कर लिया। अब प्रीतम अपने चेले खुशबू किन्नर के साथ रह रहा है। लेकिन हीरो अभी भी प्रीतम को तंग कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
वहीं दूसरी तरफ एसएसपी परमिंदर का कहना है कि अभी तक इस तरह की कोई भी शिकायत सामने नहीं आई है। अगर इस तरह की कोई मामला सामने आता है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में किन्नर गुरु हीरो ने कोई भी बयान देने से साफ इंकार कर दिया है।