Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Jan, 2018 11:52 AM
''पद्मावत'' को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद भी यूपी में फिल्म का विरोध लगातार जारी है।
बरेली: 'पद्मावत' को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद भी यूपी में फिल्म का विरोध लगातार जारी है। जहां ठाकुर समाज फिल्म को प्रसारित न होने की धमकी दे रहे है। वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के महासचिव सुखबीर सिंह भदौरिया ने फिल्म 'पद्मावत' का विरोध करते हुए कहा है कि मोदी जी इस फिल्म को रिलीज होने से रोक दें नहीं तो देश में गृहयुद्ध के हालत होंगे और मोदी जी को 2019 के लोकसभा चुनावों में परिणाम भुगतना पड़ेगा। अगर फिल्म रिलाज हुई तो देश के सभी सिनेमाघरों में बम रख दिया जाएगा।
अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह ने एलान किया है कि किसी भी सूरत में फिल्म को चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने क्षत्रिय नेताओं से मांग की है कि वो फिल्म के विरोध में इस्तीफा दें नहीं तो आने वाले चुनावों में संस्था नेताओं का विरोध करेगी।