महिला सिपाही से ट्रेन में दरिंदगीः अभी तक नहीं हो पाई आरोपियों की शिनाख्त, पीड़िता की हालत गंभीर

Edited By Ajay kumar,Updated: 05 Sep, 2023 04:55 PM

woman constable brutally assaulted in train accused not identified yet

अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही के साथ हुई दरिंदगी के मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई हुई। उक्त मामले में यूपी सरकार और रेलवे की तरफ से जवाब दाखिल किया गया। एसपी रेलवे, लखनऊ पूजा यादव हाईकोर्ट में उपस्थित हुईं और...

प्रयागराज: अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही के साथ हुई दरिंदगी के मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई हुई। उक्त मामले में यूपी सरकार और रेलवे की तरफ से जवाब दाखिल किया गया। एसपी रेलवे, लखनऊ पूजा यादव हाईकोर्ट में उपस्थित हुईं और मामले में अब तक हुई जांच तथा कार्यवाही के बारे में कोर्ट को जानकारी दी।

PunjabKesari

आरोपियों की शिनाख्त का चल रहा प्रयास
बहस के दौरान कोर्ट को उक्त अधिकारी ने महिला सिपाही की हालत के बारे में बताया कि उसकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है और उसका बयान भी अभी तक दर्ज नहीं हो सका है। इसके अलावा कोर्ट को यह भी बताया गया कि आरोपियों की शिनाख्त करने का प्रयास चल रहा है। जीआरपी ऑफिसर और यूपी सरकार के जवाब पर कोर्ट ने संतुष्टि जताई। इसके साथ ही यूपी सरकार को मामले की जल्द से जल्द जांच को पूरी कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

PunjabKesari

सामूहिक दुष्कर्म की आशंका
गौरतलब है कि वर्तमान मामले में मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सार्वजनिक छुट्टी के दिन रविवार को रात 8 बजे सुनवाई की। मौजूदा याचिका अधिवक्ता राम कौशिक द्वारा पत्र याचिका के माध्यम से दाखिल की गई है। याचिका में पीड़िता के साथ हुई दुदाँत घटना और गंभीर चोटों का विवरण देने के साथ ही सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई गई है। तथ्यों के अनुसार महिला सिपाही की ड्यूटी अयोध्या के सावन मेले में लगी हुई थी। मनकापुर से अयोध्या रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में वारदात को अंजाम दिया गया है। वर्तमान घटना भारतीय रेलवे के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन को दर्शाती है।

PunjabKesari

30 अगस्त को आधी रात में सरयू एक्सप्रेस में हुई हैवानियत
मालूम हो कि 30 अगस्त को आधी रात में सरयू एक्सप्रेस के अंदर ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही के साथ कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया। 31 अगस्त की सुबह 4 बजे अयोध्या जंक्शन पर कुछ यात्रियों ने महिला को बर्थ के नीचे गंभीर हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला प्रकाश में आया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!