महोबा: ग्रामीणों ने जुड़वां कल्पवृक्ष के संरक्षण की सरकार से की अपील

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Jul, 2021 06:29 PM

villagers appeal to the government for the protection of twin kalpavriksha

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में सैंकड़ो वर्ष पुराने जुड़वां कल्पवृक्ष के संरक्षण के लिए ग्रामीणों ने आगे आकर उसके तने पर रक्षासूत्र बांध शासन से इस दुर्लभ धरोहर को बचाने की अपील की है।  महोबा मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सिचोरा गांव में...

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में सैंकड़ो वर्ष पुराने जुड़वां कल्पवृक्ष के संरक्षण के लिए ग्रामीणों ने आगे आकर उसके तने पर रक्षासूत्र बांध शासन से इस दुर्लभ धरोहर को बचाने की अपील की है।  महोबा मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सिचोरा गांव में रविवार बच्चों ,महिलाओं व पुरुषों ने कल्पवृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना की और उसे क्षेत्र के लिए सौभाग्य का प्रतीक बता इसकी हर सम्भव रक्षा का संकल्प लिया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों इस कल्प वृक्ष के एक तने में दो वर्ष पहले फंगस लगा था ,जिससे उसका वह भाग खोखला होकर कमजोर हो गया और आधा हिस्सा टूट कर गिर गया था। कल्पवृक्ष के नष्ट होने की घटना से ग्रामीण काफी परेशान थे। उन्होंने शासन को पत्र भेज इज़के संरक्षण की मांग भी की थी। सिचौरा के किसान सचिन खरे ने बताया कि राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) लखनऊ के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डा0 राम सेवक चौरसिया के दिशा निर्देशन में तने के अंदर दवा लगाई गई है और पालीथिन से उसे ढका गया है ताकि दवा बह न जाए। प्रशासन की ओर से कल्प वृक्ष के फंगस उपचार के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

हालांकि जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जरूर कृषि रक्षा इकाई की टीम भेजकर कुछ माह पहले फंगसग्रस्त तने में दवा का छिड़काव करवाया था लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ।  कल्प वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधने सिचौरा पहुंचे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि शासन एक तरफ़ वन महोत्सव के तहत लाखों पौधे रोपित करवा रहा है, लेकिन सैकड़ों साल पुराने हमारे दुर्लभ वृक्षों की देखभाल के प्रति पूरी तरह उदासीन है। सिचौरा के कल्प वृक्ष को विरासत वृक्षों की श्रेणी में रखा गया है। अगर उसके फंगस का उपचार जल्दी नहीं किया गया तो ज्यादा समय तक उक्त दुर्लभ कल्प वृक्ष का जीवित रहना मुश्किल है। प्रशासन रोगग्रस्त कल्प वृक्ष के उपचार के लिए एनबीआरआई लखनऊ से विशेषज्ञों की टीम भी बुला सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!