दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार Manoj Kumar का 87 की उम्र में निधन, CM Yogi ने  व्यक्त किया शोक, कहा - ये फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति

Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Apr, 2025 12:08 PM

veteran actor and filmmaker manoj kumar passes away at the age of 87

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि मशहूर अभिनेता एवं फिल्म निर्माता मनोज कुमार का निधन कला और फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘महान अभिनेता, प्रख्यात फिल्म निर्देशक,...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि मशहूर अभिनेता एवं फिल्म निर्माता मनोज कुमार का निधन कला और फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘महान अभिनेता, प्रख्यात फिल्म निर्देशक, पद्मश्री से सम्मानित मनोज कुमार जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा कला एवं फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों और उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'' 

देशभक्ति पर आधारित ‘शहीद', ‘उपकार' एवं ‘पूरब और पश्चिम' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय के बाद ‘भारत कुमार' के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता एवं फिल्मकार मनोज कुमार का शुक्रवार को तड़के मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। कुमार की फिल्मों ने 1960 और 1970 के दशक में ‘बॉक्स ऑफिस' पर जबरदस्त सफलता हासिल की। मनोज कुमार के पारिवारिक मित्र और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने मीडिया को बताया कि कुमार पिछले कुछ समय से बीमार थे और उम्र संबंधी समस्याओं के कारण उनका कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!