CM Yogi पर आपत्तिजनक पोस्ट : अलमदार शेख ने वीडियो एडिट कर बनाया मुस्लिम, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Mar, 2025 01:25 PM

objectionable post on cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीडियो को एडिट करके पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस आपत्तिजनक इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो में सीएम योगी को दूसरे समुदाय का एडिट कर दिखाया जा रहा है। जिसे लेकर लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। इस...

आजमगढ़ (शुभम सिंह) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीडियो को एडिट करके पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस आपत्तिजनक इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो में सीएम योगी को दूसरे समुदाय का एडिट कर दिखाया जा रहा है। जिसे लेकर लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र से प्रदेश के मुखिया का एडिट कर आपत्तिजनक वीडियो जो अलमदार शेख नाम के युवक की इंस्टाग्राम आईडी से वायरल किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने इस मामले में आजमगढ़ पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की है। 

एडिटेड वीडियो का पहला मामला नहीं 
जिले में राजनेताओं पर विवादित टिप्पणी और वीडियो एडिट कर पोस्ट किए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी आजमगढ़ जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भगवान श्री राम पर भी विवादित पोस्ट किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। जहां अब आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील के रहने वाले अलमदार शेख नामक आरोपी युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जालीदार टोपी पहनाई गई है। इसके साथ ही आरोपी युवक के इंस्टाग्राम आईडी पर बड़ी संख्या में विवादित पोस्ट किए गए, जिनसे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना है। 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित 
इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के अलमदार शेख नामक व्यक्ति के अकाउंट से मुख्यमंत्री के वीडियो को एडिट कर उसमें कुछ ऐसी आपत्तिजनक वीडियो बनाई गई है। जिससे धर्म विशेष को आहत पहुंचा। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए टीमें गठित की गई है, जहां साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। आगे जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उस आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!