UP: 15 जिलों के इन 108 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को किया गया सील, देखें लिस्ट

Edited By Ajay kumar,Updated: 09 Apr, 2020 11:48 AM

up these 108 hotspot areas of 15 districts have been sealed see list

कोरोना संकट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 15 इलाकों के 108 संवेदनशील क्षेत्रों को 30 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है। बता दें कि इन 108 क्षेत्रों में...

लखनऊः कोरोना संकट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 15 इलाकों के 108 संवेदनशील क्षेत्रों को 30 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है। बता दें कि इन 108 क्षेत्रों में कोरोना के मरीज अधिक संख्या में पाए गए हैं। लॉकडाउन के बावजूद इन स्थलों पर कोरोना संक्रमण का चेन रिएक्शन तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। इस दौरान यहां कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध रहेगा।

15 जिलों के ये हैं 108 हॉट स्पॉट-

1.आगरा के 23 हॉटस्पॉट:
मास्टर प्लान रोड खंदारी, नगला पदी, ताजगंज  ताजगंज, मोहनपुरा रावली रावली नार्थ, एसआर अस्पताल रावली साउथ, नेशनल हाईवे-19 नगला पदी के पास  नगला पदी, रेलवे लोनी कैंट, कमला नगर एचपी ईस्ट, एमीनेंट अपार्टमेंट खंदारी  नगला पदी, कृष्णा विहार जीवनी मंडी, नयाघर, मंटोला, मगटाई  बिचपुरी, हींग की मंडी  छत्ता, तोपखाना लेडी लॉयल  लेडी लॉयल, वजीरपुरा, एचपी ईस्ट, गढ़ैया, ताजगंज, साबुन कटरा एसएन मेडिकल कॉलेज, सीता नगर रामबागचारसू गेट, एसएन मेडिकल कॉलेज, आजमपाड़ा रामनगर रामनगर, किशोरपुरा जगदीशपुरा, चौगरा तेहरा सैंया, सुभाष नगर शाहगंज प्रथम, सुभाष नगर, एचपी ईस्ट, हसनपुरा खंदौली।

2. गाजियाबाद के 13 हॉटस्पॉटः नंद ग्राम निकट मस्जिद थाना क्षेत्र सिहानी गेट, केडीपी ग्राउंड सवाना राजनगर एक्सटेंशन थाना क्षेत्र सिहानी गेट, बी-77/ जी-5 शालीमार गार्डन एक्टेंसन-2 थाना क्षेत्र साहिबाबाद, पसोंडा थाना क्षेत्र टीला मोड़, ऑक्सी होम भोपुरा थाना क्षेत्र टीला मोड़, वसुंधरा सेक्टर 2-बी थाना क्षेत्र इंदिरापुरम, सेक्टर-06 वैशाली थाना क्षेत्र इंदिरापुरम, गिरनार सोसायटी कौशांबी थाना क्षेत्र कौशांबी, नाईपुरा लोनी, मसूरी, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर, सेवियर सोसायटी मोहन नगर थाना क्षेत्र साहिबाबाद

3.नोएडा के 22 हॉटस्पॉटः सेक्टर 41 नोएड़ा, हाईड पार्क सेक्टर 78, केप टाउन सेक्टर 74, लोटस ब्लू वर्ड सेक्टर 100, अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन शायर सेक्टर 2 ,पतवाड़ी गांव, पारस टेरा सोसाइटी ,लोगिज बलुसम काउंटी ,वाजिदपुर गांव सेक्टर 137, एटीएस डॉल्स ज़ीटा 1 ग्रेटर नोएडा, एस गोल्फ सायर सेक्टर 150, सेक्टर 27 और सेक्टर 28, ओमिक्रोन 3 सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा, मेहक रेजीडेंसी अच्छेजा, जेपी विश टाउन 128, सेक्टर 44, ग्राम विश्नोई, सेक्टर 37, गांव घोड़ी बछेड़ा, स्टेलर एमआई ओमिक्रोन 3, पाल्म ओलंपिया गौर सिटी 2 नोएड़ा वेस्ट सेक्टर 16, सेक्टर 22 चौड़ा गांव, ग्रांड ओमेक्स सेक्टर 93, सेक्टर 5 और सेक्टर 8 जेजे कालोनी, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, कैंट थाना क्षेत्र में अलीजान मस्जिद के आसपास का क्षेत्र सील, वजीरगंज थाना क्षेत्र में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र सील।

4.लखनऊ के 10 हॉटस्पॉटः कैसरबाग थाना क्षेत्र में फूल बाग मस्जिद के आसपास का इलाका सील, कैसरबाग थाना क्षेत्र में नजर बाग मस्जिद के आसपास का इलाका सील, सहादत गंज थाना क्षेत्र में मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का इलाका सील, तालकटोरा थाना क्षेत्र में पीर मक्का मस्जिद के आसपास का क्षेत्र सील, हसनगंज थाना क्षेत्र में त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आसपास का इलाका सील, गुडंबा थाना क्षेत्र में रजौली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र सील, गोमती नगर थाना क्षेत्र में विजय खंड इलाका आंशिक क्षेत्र, इंदिरानगर थाना क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र, खुर्रमनगर थाना क्षेत्र में अलीना एनक्लेव का आंशिक क्षेत्र, मड़ियाव थाना क्षेत्र में आईआईएम पावर हाउस के पास का आंशिक क्षेत्र।

5. कानपुर के 9 हॉट स्पॉटः चमनगंज एवं बेकनगंज थाना हलीम मुस्लिम स्कूल आसपास क्षेत्र, कर्नलगंज एवं बरजिरया थाना हुमांयु मस्जिद का इलाका, अनवरगंज एवं बदशाहीनाका थाना अंतर्गत कुलीबाजार की हाजी इनायत मस्जिद, शेख लल्लन मस्जिद व हाता वाली मस्जिद का इलाका, नौबस्ता थाना मछरिया की खैर मस्जिद, नसीमाबाद मस्जिद और मदरसा हिदायतुल्ला का पूरा क्षेत्र, बाबूपुरवा थाना बाबूपुरवा की सुफ्फा मस्जिद और मुंशीपुरवा की बिलाल मस्जिद का इलाका, घाटमपुर थाना कजियानी मस्जिद और रहमानिया मस्जिद का इलाका, सजेती थाना बरीपाल की बड़ी मस्जिद का इलाका।

6.मेरठ के 11 हॉटस्पॉटः शास्त्रीनगर सेक्टर 13, थाना नौचंदी, सराय बहलीम सोहराब गेट थाना कोतवाली, हुमायूं नगर थाना खरखोदा, व लिसाड़ी गेट, हरनाम दास रोड थाना सिविल लाइन, सूर्यनगर थाना सिविल लाइन, आज़ाद नगर कॉलोनी थाना सरधना, ग्राम महलका थाना फलावदा, मोहल्ला कल्याण सिंह थाना मवाना, मोहल्ला मुन्ना लाल थाना मवाना, एएस डिग्री कॉलेज ( मोहल्ला बड़ा महादेव ) थाना सरधना, कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर।

7. वाराणसी के 4 हॉटस्पॉटः बनारस में मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता व गंगापुर हॉट स्पॉट क्षेत्र के तहत सील हैं।

8.सहारनपुर के 5 हॉटस्पॉटः दुमझेड़ा, थाना चिलकाना, लोहानी सराय, ढोलीखाल, थाना कुतुबशेर, यहियाशाह, पक्का बाग, थाना मंडी, हबीबगढ़, महीपुरा, थाना जनकपुरी।

9.महराजगंज के हॉटस्पॉटः महराजगंज जिले के कोल्‍हुई थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा इंद्रदत्त, कम्हरिया खुर्द, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर कुर्थिया और  विशुनपुर फुलवरिया को ही सील किया गया है।

10.शामली के 5 हॉटस्पॉटः झिंझाना कस्बा, थाना झिंझाना, नानुपुरी मोहल्ला, तिमरसा, शामली कोतवाली, भैंसानी इस्लामपुर, थाना थानाभवन, गांव वीरखेड़ा, थाना सिकंदराबाद, मोहल्ला रुकनसराय, थाना कोतवाली नगर।

11.सहारनपुर के हॉट स्पॉटः शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद के आसपास के इलाके मोहल्ला लोध राजपूतान, बंशीधर, अंसरियांन।

12.बस्ती के हॉट स्पॉटः बस्ती जिले ते मिल्लत नगर, तुरकहिया मोहल्ला और गिदही खुर्द गांव को हॉट स्पॉट चिह्नित किया गया है।

13.फीरोजाबाद के हॉट स्पॉटः फीरोजाबाद जिले के मोती मस्जिद, शीश ग्रान मस्जिद और सलमान फरूकी मस्जिद के आसपास के एरिया को सील कर दिया गया है।

14.बरेली का हॉट स्पॉटः बरेली शहर का सुभाष नगर क्षेत्र को हॉट स्पॉट चिह्नित किया गया है।

15.सीतापुर का हॉट स्पॉटः सीतापुर जिले के खैराबाद क्षेत्र को हॉट स्पॉट रूप में चिह्नित किया गया है।

सील इलाकों में होगी सख्ती
बेरीकेडिंग कर उक्त क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित की जाएगी।
क्षेत्र में बढ़ेगी पुलिसकर्मियों की संख्या, लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।
निजी एजेंसियों के माध्यम से दवाई, दूध, राशन, सब्जी व अन्य सामान दरवाजे तक पहुंचाए जाएंगे।
आपातकाल की स्थिति में लोग 112 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।
अगर कोई व्यक्ति शासन के आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!