तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डाला वोट, कहा- मतदान आपका अधिकार, अपनी पसंद की चुने सरकार

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Apr, 2024 04:56 PM

fast bowler mohammed shami cast his vote said voting is your right

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पैतृक गांव अलीपुर में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपनी पसंद का...

अमरोहा: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पैतृक गांव अलीपुर में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपनी पसंद का सरकार चुनने का अधिकार है।  शमी ने कहा कि देश में ऐसी सरकार होनी चाहिए जो स्कूल कॉलेज, मेडिकल, शिक्षा को बेहतर करे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने मेरी तारीफ की है तो मेरे लिए गर्व की बात है। इस दौरान मो शर्मी के भाई ने भी वोट डाला।

आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश में नौ जिलों की आठ लोकसभा सीटों के लिये मतदान शुरु हो गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि चुनाव के दूसरे चरण में आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमरोहा,गाजियाबाद, मेरठ ,बागपत,अलीगढ़, मथुरा,बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत 40 विधानसभा आती है, जो कि अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़ एवं मथुरा जिलों में स्थित है। वहां मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। यह शाम छह बजे तक चलेगा जबकि मतगणना का काम चार जून को होगा। चुनाव के इस चरण में फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमामालिनी और अरुण गोविल समेत 91 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरोहा में चुनावी जनसभा के दौरान कहा था कि अमरोहा की केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!