सुरक्षा को लेकर जागरूक हुई यूपी सरकार, अब 10 मिनट से कम समय में मिलेगी यूपी 112 हेल्पलाइन से मदद

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 May, 2022 04:46 PM

up government became aware about security now help will be available

उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह की मुसीबत के वक्त नागरिकों को मदद मुहैया कराने के लिए शुरु की गई। हेल्पलाइन सेवा ‘यूपी 112'' पर 12 मिनट के बजाय 10 मिनट में मदद पहुंचेगी।अब तक इस हेल्पलाइन पर जरूरत...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह की मुसीबत के वक्त नागरिकों को मदद मुहैया कराने के लिए शुरु की गई। हेल्पलाइन सेवा ‘यूपी 112' पर 12 मिनट के बजाय 10 मिनट में मदद पहुंचेगी।अब तक इस हेल्पलाइन पर जरूरतमंद लोगों को औसतन 12 मिनट में मदद पहुंचाई जा रही है, मगर अब यूपी 112 का ‘रिस्पांस टाइम' घटाकर 10 मिनट से कम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष हाल ही में गृह विभाग ने सूक्ष्म, लघु और दीर्घकालीन रणनीति का प्रस्तुतिकरण किया था, जिसमें योगी ने यूपी 112 के रिस्पांस टाइम को घटाने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश पर गृह विभाग ने यूपी 112 को अपग्रेड करने के लिए करीब 36 सौ करोड़ रुपए की कार्य योजना बनाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी केे मुताबिक शीघ्र ही एनएचआईए, यूपीडा 1033, यीडा 1070 और आपदा हेल्प लाइन 1070 को भी यूपी 112 से कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा इस हेल्पलाइन की मौजूदा फ्लीट में 13 सौ चार पहिया और पांच सौ दुपहिया पीआरवी को जोड़ा जाएगा और पुराने पीआरवी को बदला जाएगा। साथ ही, इन वाहनों में जीपीएस डिवाइस और फ्लीट के अन्य उपकरण भी दिए जाएंगे।

वर्तमान में यूपी 112 को कॉल करने पर कॉलर की लोकशन समझने और पुलिस बल भेजने में दो से ढाई मिनट का समय लगता है। इस समय को घटाने के लिए गूगल के इमरजेंसी लोकेशन सर्विस के साथ यूपी 112 को जोड़ा जाएगा। इससे यूपी 112 को संबंधित व्यक्ति की लोकेशन खोजने में तत्काल मदद मिलेगी। पूरे प्रदेश में यूपी 112 की मदद न्यूनतम समय में अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए संसाधनों में इजाफा करते हुए तकनीक के उपयोग पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए करीब 65 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी। यूपी 112 में स्वचालित तकनीकी का उपयोग कर चैट बोट के माध्यम से सोशल मीडिया और एसएमएस में लगने वाले मानव संसाधन को कम किया जाएगा। लोगों का फीडबैक भी ऑटोमेटिक होगा।

गौरतलब है कि इस हेल्पलाइन पर रोजाना औसतन 60 हजार लोग कॉल करते हैं। 19 नवंबर 2016 से 28 फरवरी 2022 तक यूपी 112 को 12 करोड़ से अधिक लोगों ने कॉल किया है। इसमें साढ़े 33 लाख लोगों ने चिकित्सा संबंधी, ढाई लाख आग से संबंधी और 18 लाख महिला की मदद से संबंधित कॉल यूपी 112 को आई हैं। वर्तमान में यूपी 112 के पास 32 सौ चार पहिया और 16 सौ दुपहिया पीआरवी हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!