आज से यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का होगा शुभारंभ...राष्ट्रपति, गाजीपुर में सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 10 Feb, 2023 07:33 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नये भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए शुक्रवार यानी 10 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में दिग्गजों का महाकुंभ लगने जा रहा है। तीन दिन के दौरान अलग अलग...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नये भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए शुक्रवार यानी 10 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में दिग्गजों का महाकुंभ लगने जा रहा है। तीन दिन के दौरान अलग अलग सत्रों में आयोजित होने वाले समिट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman), रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) सहित मोदी सरकार के तमाम मंत्रीगण शामिल होंगे। इसके अलावा भारत और दुनियाभर के तमाम दिग्गज उद्योगपति भी लखनऊ में आयोजित इस मेगा इवेंट में शामिल होंगे।

कल से यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का होगा शुभारंभ...राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित केंद्र सरकार के तमाम बड़े मंत्रियों का होगा आगमन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नये भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए शुक्रवार यानी 10 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में दिग्गजों का महाकुंभ लगने जा रहा है। तीन दिन के दौरान अलग अलग सत्रों...

गाजीपुर में सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश, कहा- लूट देखनी है तो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को देखें
गाजीपुर : पूर्वांचल के रण को जीतने के लिए 2 दिनों के गाजीपुर बलिया और वाराणसी के दौरे पर पहुंचे सपा प्रमुख ने गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म करने वाली पार्टी का सबसे बड़ा

मुस्लिम धर्मगुरु रशीद फरंगी महली का बड़ा बयान, कहा- मस्जिद में नमाज पढ़ने की महिलाओं को नहीं है मनाही
मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के एग्जीक्यूटिव मेंबर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मस्ज़िद में महिलाओं के नमाज़ पढ़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को मस्ज़िद में नमाज़ के लिए मना नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत...

यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर बोले- जर्जर बसों को बेड़े से बाहर करेगा यूपी रोडवेज...
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरूवार को कहा कि राज्य परिवहन निगम जर्जर बसों को अपने बेड़े से बाहर कर नयी बसों को शामिल कर रहा है। सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपी...

'मुझे बचा लें… घरवाले जबरन करा रहे शादी' जीनत से ज्योति बनी युवती ने Video वायरल कर लगाई गुहार
हते हैं कि सच्चे प्यार के आगे मजहब बेड़ियां भी कमजोर पड़ जाती हैं। इसकी ताजा उदाहरण बरेली में देखने को मिली है। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाली जीनत ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़के से कुछ दिनों

चारबाग रेलवे स्टेशन पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने इंटीग्रेटेड पार्किंग का किया लोकार्पण
लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वाहनों की पार्किंग के लिए स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग की व्यवस्था स्थापित की है। उन्होंने कहा कि  सुव्यवस्थित एवं सुगम आवागमन हे

GIS 2023: डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह की होर्डिंग्स में नहीं लगी तस्वीर, PM मोदी और योगी को मिली जगह
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) और G-20 को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी को लेकर योगी सरकार ने अपने काम के कई होर्डिंग्स लगवाए है.....

योगी के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, कहा- गाय के मूत्र में गंगा तो गोबर में लक्ष्मी का वास
संभल (मुज्जमल दानिश) : गुरुवार को प्रदेश के पशुधन दुग्ध विकास व अल्पसंख्यक मंत्री धर्मपाल सिंह संभल के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश सरकार के कामों का बखान करते हुए एक अजीबो गरीब बयान दे दिया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गाय

GIS 2023 को लेकर CM योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, बोले- लखनऊ समेत बड़े शहरों में कहीं न बिगड़े यातायात व्यवस्था
उत्तर प्रदेश में कल से शुरू होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) व जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यातायात प्रबंधन (Traffic Management) को लेकर विस्तृत कार्ययोजना

गाजीपुर और बहराइच का नाम बदलने की मांग का जितिन प्रसाद ने किया समर्थन,कहा- OP राजभर की बात पर पार्टी करेगी विचार
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के गाजीपुर और बहराइच का नाम बदलने की मांग को लेकर बाराबंकी पहुंचे प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने ओमप्रकाश राजभर की मांग का समर्थन किया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!