यूपी को मिली 3 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, 5 नए स्टेशन... अब गोरखपुर- लखनऊ ट्रेन प्रयागराज तक

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Mar, 2024 12:43 PM

up gets 3 new vande bharat trains now gorakhpur lucknow train till prayagraj

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या 50 से अधिक हो जाएगी, जो पूरे देश में 45 मा...

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या 50 से अधिक हो जाएगी, जो पूरे देश में 45 मार्गों को कवर करेगी। उत्तर प्रदेश को तीन नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। दो ट्रेन लखनऊ से कनेक्ट होंगे। वहीं, तीसरी ट्रेन वाराणसी से खुलेगी। देहरादून- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई। वहीं, पटना- गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की भी शुरुआत हुई है। इसके अलावा वाराणसी- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की भी शुरुआत हुई है। 
PunjabKesari
इसके साथ ही गोरखपुर से लखनऊ आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज तक जाएगी। इसके लाइन विस्तार को भी हरी झंडी दिखा दी गई है। वहीं, बुलंदशहर में पांच नए स्टेशन की सौगात पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के जरिए दी। इस कार्यक्रम में लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ और देहरादून से सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इस पहल का उद्देश्य पूरे भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाना और रेल परिवहन को सुव्यवस्थित करना है। आज जिन ट्रेनों को PM हरी झंडी दिखाई है, इनमें लखनऊ-देहरादून, पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, कलबुर्गी-बेंगलुरु, रांची-वाराणसी और खजुराहो-दिल्ली शामिल हैं। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को अब प्रयागराज तक चलाया जाएगा। लखनऊ से पटना व देहरादून के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है। 

यूपी को मिलेगी इन वंदे भारत की सौगात:-

पटना- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस।
लखनऊ -देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस।
रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस।

ट्रेनों की समय सारणी
गोरखपुर- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। 22549- वंदे भारत ट्रेन 14 मार्च से गोरखपुर से सुबह 6:05 बजे चलकर लखनऊ सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी। लखनऊ में सुबह 10:15 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी। यह वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 10:35 बजे प्रयागराज के लिए छूटेगी। यह ट्रेन रायबरेली में सुबह 11:46 बजे पहुंचेगी। वहां से प्रयागराज में दोपहर 1:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज से दोपहर 3:15 बजे खुलेगी। यह ट्रेन रायबरेली शाम 4:56 पर पहुंचेगी। वहीं, यह ट्रेन लखनऊ शाम 6:15 बजे पहुंचेगी। यहां से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। पटना से गोमतीनगर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से सुबह 6.05 बजे चलकर अयोध्या धाम होते हुए दोपहर ढाई बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गोमतीनगर से दोपहर 3.20 बजे चलकर रात पौने बारह बजे पटना पहुंच जाएगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ मंडल ने उद्घाटन की जाने वाली नई परियोजनाओं में 10 गुड शेड, गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, 22 एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजनाएं, दो रेल कोच रेस्तरां, अकबरपुर-बाराबंकी रेल सेक्शन का दोहरीकरण, जौनपुर-अकबरपुर रेल सेक्शन का दोहरीकरण और अन्नुपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन शामिल हैं। नरेंद्र मोदी यूनिवर्सल कोचिंग रखरखाव सुविधा के निर्माण की आधारशिला रखेंगे और लखनऊ और पटना के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। मुरादाबाद मंडल में मोदी गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, जन औषधि रोजा-सीतापुर-बुढ़वल रेल सेक्शन का दोहरीकरण, छह माल गोदाम, 23 एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजनाएं और सात डीएफसी (कार्गो हैंडलिंग पॉइंट) का लोकार्पण करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!