‘शौर्य वाटिका ओपन एयर म्यूजियम’ का हिस्सा बनेंगे नौसेना के दो सेवामुक्त विमान, पर्यटन को बढ़ावा देना है उद्देश्य

Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Mar, 2025 04:37 PM

two navy aircraft will become part of lucknow s  shaurya vatika open air museum

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ‘शौर्य वाटिका ओपन एयर म्यूजियम' में भारतीय नौसेना के पराक्रम को प्रदर्शित करने वाले दो सेवामुक्त विमानों को संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान के अनुसार इस पहल का...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ‘शौर्य वाटिका ओपन एयर म्यूजियम' में भारतीय नौसेना के पराक्रम को प्रदर्शित करने वाले दो सेवामुक्त विमानों को संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान के अनुसार इस पहल का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और आगंतुकों को भारतीय नौसेना की गौरवशाली उपलब्धियों से अवगत कराना है, जिससे यह ‘म्यूज़ियम' एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण के रूप में विकसित हो सके। 

बयान में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के हवाले से कहा गया है कि ‘शौर्य वाटिका ओपन एयर म्यूजियम' में दो नौसैन्य विमान संग्रहालय के जोड़े जाने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मदद करेगा। सिंह ने कहा कि यह परियोजना लखनऊ को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जो भारत की सैन्य विरासत के संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। 

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने एक अनूठी पहल के तहत टीयू-142एम विमान और एसके-42बी हेलीकॉप्टर को संग्रहालय के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। इन विमानों/हेलीकॉप्टर को चेन्नई के पास स्थित आईएनएस राजाली एयरबेस में अलग-अलग किया जाएगा। इसके बाद इन्हें लखनऊ लाकर ‘शौर्य वाटिका ओपन एयर म्यूजियम' में दोबारा ‘असेंबल' किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत इन विमान/हेलीकॉप्टर के नवीनीकरण और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। संग्रहालय का संचालन और रखरखाव अगले पांच वर्षों तक सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!