'मुस्लिम समुदाय को ‘इंडिया' गठजोड़ उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहा है', PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज

Edited By Imran,Updated: 05 May, 2024 07:35 PM

the  india  alliance is using the muslim community as a pawn

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि मुसलमान अब समझ गए हैं कि कांग्रेस और विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया'उन्हें मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और भाजपा द्वारा किए गए विकास को देखकर समुदाय उसकी ओर आ रहा है। धौरहरा में भारतीय जनता...

धौरहरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि मुसलमान अब समझ गए हैं कि कांग्रेस और विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया'उन्हें मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और भाजपा द्वारा किए गए विकास को देखकर समुदाय उसकी ओर आ रहा है। धौरहरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार रेखा वर्मा और लखीमपुर खीरी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र 'टेनी' के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि गरीब और एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लोगों ने खुद को कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन से दूर कर लिया है और भाजपा के करीब आ गए हैं। 

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा, ''सपा और कांग्रेस के शहजादों के अस्तित्व के लिए तुष्टिकरण की राजनीति अनिवार्य हो गई है।'' मोदी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय भी समझता है कि कांग्रेस और ‘इंडिया' गठबंधन ने उन्हें मोहरा बना लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिना किसी पूर्वाग्रह के किए गए विकास को देखकर मुस्लिम समाज भी भाजपा के साथ आ रहा है। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि जनता ही उनका परिवार और ‘वारिस' है। मोदी ने कहा, '' लखीमपुर खीरी, सीतापुर इलाके को उत्तर प्रदेश का चीनी का कटोरा कहा जाता है। लेकिन सपा सरकार ने मेरे गन्ना किसानों की जिंदगी में कड़वाहट जोड़ दी।'' पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, ''गन्ना चला जाता था लेकिन वर्षों तक किसान का भुगतान नहीं आता था। भुगतान होता भी था तो किस्तों में पैसे दिये जाते थे। ये सारी कमियां योगी (आदित्यनाथ) जी की सरकार ने, भाजपा सरकार ने दूर कर दी हैं।'' 

उन्होंने कहा, ''हमने सपा-बसपा के समय का करीब करीब सारा बकाया गन्ना किसानों को चुका दिया है। गन्‍ना किसानों को जितना पैसा सपा-बसपा ने अपने दस साल में दिया था, उससे ज्‍यादा पैसा योगी जी पिछले सात साल में दे चुके हैं। आज गन्‍ने का मूल्य बढ़कर 370 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।'' मोदी ने कहा, ''किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के सैकड़ों करोड़ रुपये मिले हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''यह इलाका केले की खेती का केंद्र बने, इस पर तेजी से काम कर रहे हैं। मोदी किसानों के लिए कैसे काम कर रहा है, उसका एक उदाहरण है इथेनॉल।'' उन्होंने कहा, '' आप सुनते होंगे कि मोदी इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने में जुटा है। मोदी सिर्फ इथेनॉल का उत्पादन ही नहीं बल्कि आपकी आय भी बढ़ा रहा है। गन्‍ने की खोई जिसका कोई उपयोग नहीं होता, उससे इथेनॉल बनाने में उत्तर प्रदेश नंबर वन हैं।'' मोदी ने कहा, ''10 वर्षों में करीब 80 हजार करोड़ रुपये इथेनॉल के माध्यम से किसान को मिले हैं।” 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!