mahakumb

तीसरी के बच्चे को 'मुर्गा' बना पीठ पर बैठा टीचर, छात्र का टूटा पैर, क्लास में दर्द से कराहता रहा मासूम

Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Feb, 2025 04:02 PM

the teacher sitting on the back of the third child turned him into a  rooster

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक प्राइवेट स्कूल के टीचर पर तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं टीचर ने 10 वर्षीय छात्र को क्लास में ही 'मुर्गा' बनाकर उसके ऊपर...

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक प्राइवेट स्कूल के टीचर पर तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं टीचर ने 10 वर्षीय छात्र को क्लास में ही 'मुर्गा' बनाकर उसके ऊपर बैठ गया। जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। 

टीचर ने शिकायत पर इलाज के लिए दिए 200 रुपये  
मिली जानकारी के मुताबिक टीचर ने छात्र से क्लास में पढ़ाते समय एक सवाल पूछा था। जिसका जवाब बच्चा नहीं दे पाया। जिसके चलते टीचर आगबबूला हो गया और छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। फिर उसे क्लास में ही 'मुर्गा' बनाकर उसके ऊपर सवार भी हो गया। जिससे बच्चा असंतुलित होकर गिर गया और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। साथ ही बच्चे को कान से सुनाई देना भी बंद हो गया है। टीचर की इस हैवानियत भरे कृत्य पर जब बच्चे की मां ने शिकायत की तो वह इलाज के लिए 200 रुपये देने लगा। 

तफ्सील से जानें पूरा घटनाक्रम 
पूरा मामला जिले के बिलग्राम कोतवाली इलाके के बिरौरी गांव का है। गांव के कल्याणी देवी बाल कल्याण केंद्र में झाला पुरवा गांव के निवासी अच्छे कुमार का बेटा राहुल कक्षा 3 में बढ़ता है। राहुल शनिवार को जब स्कूल गया तो टीचर हर्षित तिवारी ने क्लास में ही उससे कोई सवाल पूछा जिसका जवाब वह नहीं दे पाया। जिससे गुस्साए टीचर ने पहले राहुल को जाति सूचक अपशब्द कहे फिर गाली-गलौज भी किया। जब टीचर हर्षित तिवारी का मन इतने से भी नहीं भरा तो उसने मासूम छात्र की जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद उसे 'मुर्गा' बनाकर आरोपी टीचर छात्र के ऊपर बैठ गया। जिससे छात्र का  पैर टूट गया। हद तो तब हो गई जब टीचर ने दर्द से कराहते बचचे को ऐसे ही छोड़ दिया। बाद में स्कूल के ही कुछ दूसरे बच्चों के साथ वह घर पहुंचा, जहां उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। 

पुलिस ने आरोपी टीचर को अदालत में किया पेश 
परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसके पैर में फ्रैक्चर बताया। साथ ही उसको सुनाई भी कम दे रहा था। जिसके बाद रविवार को पूरे मामले की सूचना परिजनों ने बिलग्राम कोतवाली में दी। फिलहाल, मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। बिलग्राम कोतवाली प्रभारी उमाकांत दीपक ने उसे अदालत में पेश भी किया है। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!