Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Jan, 2025 07:23 PM
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां की लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने एक युवती और उसके दो साथियों को बुलेट चुराते पकड़ा है। युवती रेकी करने के बाद बुलेट के पास खड़ी हो जाती थी। फिर अपने साथियों को बुलाकर चोरी की...
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां की लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने एक युवती और उसके दो साथियों को बुलेट चुराते पकड़ा है। युवती रेकी करने के बाद बुलेट के पास खड़ी हो जाती थी। फिर अपने साथियों को बुलाकर चोरी की घटना को अंजाम देती थी।
एक झटके में खोला बुलेट का लॉक
23 जनवरी को जवाहर नगर के क्लब 10 जिम में आए हर्ष कुमार नामक युवक की बुलेट चोरी हो गई थी। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पता चला कि बुलेट पर एक मॉडर्न युवती टेक लगाकर बैठी थी। जिसने जींस-टॉप पहना हुआ था। युवती ने अपने दो साथियों को फोन कर बुलाया। एक झटका देकर युवती के साथियों ने बुलेट का हैंडल लॉक खोल दिया। फिर बुलेट चोरी कर ले गए।
50 सीसीटीवी कैमरों की मदद से किया गिरफ्तार
हर्ष कुमार ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने इलाके के 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। जिसके बाद कॉलोनी में ही आरोपियों को पकड़ा। अब पुलिस ने आरोपी सोनी, रोहित और राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पति और भाई बताती ही युवती
एसीपी ने बताया कि युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। युवती एक युवक को पति तो दूसरे को भाई बता रही थी। इनके आपराधिक रेकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।