भाई की शर्मनाक करतूत! बहन पर बनाया शादी का दबाव, बोला- तू मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होगी

Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Jan, 2024 01:51 PM

shameful act of brother pressure on sister for marriage

बांदा: यूपी के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपनी ही बहन के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गया। वहीं, जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.....

बांदा: यूपी के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपनी ही बहन के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गया। वहीं, जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र की डीएम कॉलोनी में अपने मामा के मकान में रहकर एलएलबी (कानून) की पढ़ाई कर रही 25 वर्षीय पीड़िता को उसके मामा के बेटे ज्ञान प्रकाश (26) ने शुक्रवार शाम करीब छह बजे चाकू से गले में प्रहार कर घायल कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता जालौन जिले की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए बांदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
PunjabKesari
आरोपी भाई की तलाश में जुटी पुलिस
अधिकारी ने बताया कि युवती और उसका ममेरा भाई ज्ञान प्रकाश एक साथ एक ही कॉलेज में कानून की पढ़ाई करते हैं। उन्होंने बताया, ''जांच में यह सामने आया कि आरोपी ज्ञान प्रकाश युवती से शादी करना चाहता था लेकिन युवती के इनकार करने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया।'' पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें....
Crime News: रामचरित मानस की प्रतियां जलाने के आरोप में रासुका में निरुद्ध आरोपियों की याचिका खारिज

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने हिंदू धर्मग्रंथ ‘रामचरित मानस' का अपमान करने और उसकी प्रतियां जलाने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत हिरासत में लिए गए दो लोगों की याचिका खारिज कर दी। पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने जिस तरह का व्यवहार किया, उससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं भड़क सकती थीं और इसलिए उन पर रासुका लगाने की प्रशासन की कार्रवाई उचित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!