mahakumb

Shahjahanpur News: श्रावस्ती से दिल्ली जा रही 40 सवारियों से भरी बस में लगी आग, यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Feb, 2025 02:29 AM

shahjahanpur a bus carrying 40 passengers from shravasti to delhi caught fire

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 24 पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। श्रावस्ती से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार 40 यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए खिड़की से...

Shahjahanpur News, (नंद लाल): उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 24 पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। श्रावस्ती से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार 40 यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।
PunjabKesari
बता दें कि वहीं चालक ने बस को तुरंत रोड किनारे रोककर पुलिस को सूचना दी। हालांकि बस में रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। इस घटना के कारण हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। पुलिस जाम को खुलवाने का प्रयास कर रही है।
PunjabKesari
सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि आग लगने से बस में बैठी सवारियों को चोट नहीं आई है। सभी यात्री सुरक्षित बस से बचा लिए गए है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। गनीमत रही कि आग ने जब विकराल रूप लिया उससे पहले ही यात्री नीचे उतर चुके थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!