mahakumb

Viral Video: कुर्सी पर धूप सेंकते हुए दो बच्चों से मसाज करा रही टीचर, टोका तो बड़ी बेशर्मी से बोली ये बात...देखें वीडियो

Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Feb, 2025 03:57 PM

viral video teacher getting massage from two children while

Viral Video: माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में भेजते है, ताकि उनका जीवन संवर जाए। एक टीचर को गुरु माना जाता है और उस पर बच्चों का जीवन संवारने का जिम्मा होता है। मां-बाप की तरह टीचर भी बच्चों को सही गलत का सबक सिखाते है...

Viral Video: माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में भेजते है, ताकि उनका जीवन संवर जाए। एक टीचर को गुरु माना जाता है और उस पर बच्चों का जीवन संवारने का जिम्मा होता है। मां-बाप की तरह टीचर भी बच्चों को सही गलत का सबक सिखाते है। लेकिन, जब टीचर को खुद ही सही और गलत का अंतर न पता हो तो क्या किया जाए? हमारे देश में ऐसे कई मामले सामने आते हैं जहां टीचर्स अपने कर्तव्य से हटकर ऐसे काम करते नजर आते हैं, जिसपर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे...

जानिए कहा का है वीडियो 
चलिए आपको बताते है कि यह वीडियो कहा का है। दरअसल, मुरादाबाद  के ठाकुर द्वारा चुंगी के प्राथमिक विद्यालय जाटवान से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिय। सर्दियां बढ़ते ही कई स्कूलों में आसमान के नीचे खिली धूप में क्लास लगने लगी है। इसी बीच एक महिला टीचर को कुर्सी पर धूप सेंकते हुए छोटे बच्चों से मसाज करवाते देखा गया। स्कूल से थोड़ी दूर बने घर में रहने वाले शख्स ने जब ये नजारा देखा तो इसे मोबाइल में कैद कर लिया, जहां से ये वायरल हो गया। यह मुरादाबाद के ठाकुर द्वारा चुंगी के प्राथमिक विद्यालय जाटवान का बताया जा रहा है।
 

देखिए वीडियो...


 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BSTV MP-CG (@bstvdigital)

 

बच्चों से मसाज करा रही टीचर
वायरल वीडियो में टीचर बच्चों को पढ़ाने की जगह कुर्सी पर बैठकर उनसे मसाज लेती नजर आई। सरकार सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाने के लिए वेतन देती है। इसकी जगह टीचर बच्चों से ही मसाज करवाती नजर आई। महिला टीचर की इस हरकत को किसी ने छिपकर कैमरे में कैद कर लिया। उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया। जब वीडियो की जाँच की गई तो मामला सही पाया गया। वायरल वीडियो में शिक्षिका अपने कर्तव्यों का उल्लंघन करते हुए दिख रही है। इस पर सफ़ाई देते हुए शिक्षिका ने कहा कि उसकी गर्दन या कंधे में दर्द था। ऐसे में बच्चों ने खुद ही कहा था कि मैम हम आपकी मालिश कर दते हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!