Edited By Ramkesh,Updated: 28 May, 2025 04:18 PM

10 Rupees Coin देश के कई शहरों में दुकानदार 10 रुपये का सिक्कों को बड़ा संदेह बना रहता है, कभी- कभी दुकानदार सिक्का लेने से मना कर देते है। ऐसे में ग्राहक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि दुकानदार सिक्के को नकली बताकर लेने से साफ...
यूपी डेक्स:10 Rupees Coin देश के कई शहरों में दुकानदार 10 रुपये का सिक्कों को बड़ा संदेह बना रहता है, कभी- कभी दुकानदार सिक्का लेने से मना कर देते है। ऐसे में ग्राहक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि दुकानदार सिक्के को नकली बताकर लेने से साफ मना कर देते हैं। इसे लेकर अब भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सख्त रुख अपनाते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। RBI ने स्पष्ट किया है कि 10 रुपये के सिक्के पूरी तरह वैध मुद्रा हैं और देशभर में कानूनी रूप से मान्य हैं।
दस रुपये के सिक्कों पर फैली गलतफहमियों पर लगाम
RBI के अनुसार, अब तक 14 अलग-अलग डिज़ाइन में 10 रुपये के सिक्के जारी किए जा चुके हैं, जो सभी मान्य हैं। किसी भी व्यक्ति, दुकानदार या संस्था को इन्हें स्वीकार करने से मना करने का अधिकार नहीं है। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
कैसे पहचानें असली और नकली 10 रुपये का सिक्का?
1. डिज़ाइन और नक्काशी
सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ होता है और उसके नीचे "भारत" और "India" लिखा होता है।
दूसरी ओर "₹10" अंकित होता है, जिसके साथ कोई प्रतीक—जैसे कमल का फूल या अन्य डिज़ाइन—भी हो सकता है।
किनारों पर महीन धारियां (रिज्ड एज) होती हैं। नकली सिक्कों की नक्काशी धुंधली हो सकती है या उसमें वर्तनी की गलतियां पाई जा सकती हैं।
2. धातु और रंग
असली 10 रुपये का सिक्का बाइ-मेटैलिक होता है, यानी यह दो धातुओं से बना होता है:
-बाहरी हिस्सा: एल्युमिनियम-ब्रॉन्ज
-अंदरूनी हिस्सा: निकल-ब्रॉन्ज
रंग एकसमान और चमकदार होता है, जबकि नकली सिक्के फीके या असमान रंग वाले हो सकते हैं।
3. वजन और आकार
असली सिक्के का वजन संतुलित होता है, जबकि नकली सिक्के भारी या हल्के हो सकते हैं। आकार में भी हल्का अंतर हो सकता है।
4. गिरने पर आवाज
जब असली सिक्का ज़मीन पर गिरता है, तो उसमें क्लियर मेटलिक साउंड आती है। नकली सिक्कों से खोखली आवाज आती है।
5. चुंबकीय प्रभाव
असली सिक्के हल्के चुंबकीय होते हैं। ये चुंबक से हल्का आकर्षण दिखाते हैं। नकली सिक्के या तो चिपक जाते हैं या बिल्कुल प्रतिक्रिया नहीं देते।
जानकारी के लिए RBI का हेल्पलाइन नंबर
यदि आप सिक्के की असलियत को लेकर संशय में हैं, तो RBI ने टोल-फ्री नंबर 14440 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करने के कुछ सेकंड बाद अपने-आप फोन आता है, जिसमें IVR सिस्टम के जरिए 10 रुपये के सिक्कों की सारी जरूरी जानकारी दी जाती है।