यात्रियों के लिए रेलवे का तोहफा: सहारनपुर से होकर चलेंगी 5 समर स्पैशल ट्रेनें

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Apr, 2019 03:11 PM

railway gift 5 summer special trains will run through saharanpur

यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि रेलवे 5 समर स्पैशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। ट्रेनों की शुरूआत 4 अप्रैल से हो रही है जो 30 जून तक जारी रहेंगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं यात्रियों का गर्मियों में सफर आसान होगा।

सहारनपुर: यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि रेलवे 5 समर स्पैशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। ट्रेनों की शुरूआत 4 अप्रैल से हो रही है जो 30 जून तक जारी रहेंगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं यात्रियों का गर्मियों में सफर आसान होगा। गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे 5 समर स्पैशल ट्रेनें चलाएगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। अंबाला डिवीजन के सीनियर डी.सी.एम. हरिमोहन ने बताया कि समर स्पैशल ट्रेनें 4 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी जो 30 जून तक चलेंगी। ट्रेनों का शैड्यूल भी निर्धारित कर दिया है। सभी ट्रेनें सहारनपुर से होकर गुजरेंगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04924 व 04923 चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस 4 अप्रैल को चंडीगढ़ से रात्रि 11.15 चलकर रात को 2 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी के अप-डाऊन में 13 ट्रिप होंगे। इस ट्रेन में 5 जनरल, 2 सैकेंड ए.सी,. 4 थर्ड ए.सी. कोच मिलाकर 22 कोच होंगे। गोरखपुर से वापस में यह ट्रेन दोपहर 11.57 पर सहारनपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी 27 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04401 व 04402 आनंद विहार-कटरा ए.सी. एक्सप्रेस 4 अप्रैल को आनंद विहार से रात्रि 11 बजे चलकर रात को 1.50 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी के अप-डाऊन में 25 ट्रिप होंगे। इस ट्रेन में 1 ए.सी., 2 जनरल, 4 सैकेंड ए.सी., 13 थर्ड ए.सी. कोच मिलाकर 21 कोच होंगे। वापस में यह ट्रेन सुबह 10.35 पर सहारनपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी 27 जून तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 04502 व 04501 नंगल डैम-लखनऊ एक्सप्रेस 1 अप्रैल से नंगल डैम से रात्रि 23.45 बजे चलकर सुबह 4.45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी के अप-डाऊन में 13 ट्रिप होंगे। इस ट्रेन में 2 फस्र्ट ए.सी., 6 जनरल, 1 सैकेंड ए.सी., 2 थर्ड ए.सी. कोच मिलाकर 15 कोच होंगे। वापस में यह ट्रेन सुबह 06.15 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी 24 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04612 व 04613 कटरा-वाराणसी एक्सप्रेस 7 अप्रैल को श्री माता वैष्णो देवी से रात्रि 11 बजे चलकर रात को सुबह 9.45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी के अप-डाऊन में 13 ट्रिप होंगे। इस ट्रेन में 3 जनरल, एक सैकेंड ए.सी., 4 थर्ड ए.सी. कोच, 7 स्लीपर कोच कुल मिलाकर 17 कोच होंगे। वापस में यह ट्रेन रात्रि 9.55 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी 30 जून तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 04997 व 04998 बठिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस 7 अप्रैल को बठिंडा से रात्रि 8.50 बजे चलकर दोपहर 2.55 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी के अप-डाऊन में 13 ट्रिप होंगे। इस ट्रेन में 4 जनरल, 2 सैकेंड ए.सी., 1 थर्ड ए.सी., स्लीपर कोच 4, कुल मिलाकर 11 कोच होंगे। वापस में यह ट्रेन दोपहर 1 बजे पर सहारनपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी 30 जून तक चलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!