राहुल गांधी का दावा-  'लिखित में ले लें नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे'

Edited By Ramkesh,Updated: 10 May, 2024 07:12 PM

rahul gandhi s claim take it in writing that narendra modi will

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सबसे बड़ी हार होगी। उन्होंने यहां एक चुनावी रैली में यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल...

कन्नौज: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सबसे बड़ी हार होगी। उन्होंने यहां एक चुनावी रैली में यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया)' का उत्तर प्रदेश में तूफान आ रहा है।

उद्योगपतियों अडाणी एवं अंबानी के बीच मोदी का साठगांठ- राहुल 
उन्होंने शुक्रवार को यहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह लिखित में ले लें कि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। गांधी और यादव के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने भी ‘इंडिया' की इस संयुक्त रैली को संबोधित किया। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट में से 17 पर लड़ रही है। पिछली बार भाजपा ने 62 सीट जीती थी और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीट जीती थी। कांग्रेस और उद्योगपतियों अडाणी एवं अंबानी के बीच साठगांठ के मोदी के आरोप पर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा,''आपने देखा होगा कि 10 साल में नरेन्द्र मोदी जी ने अडाणी और अंबानी का नाम नहीं लिया...10 साल में उन्होंने हजारों भाषण दिए, लेकिन अडाणी-अंबानी का नाम तक नहीं लिया।

राहुल गांधी बोले-  यूपी में इंडिया गठबंधन' का तूफान आ रहा है
राहुल गांधी ने कहा,''उत्तर प्रदेश में आप देखेंगे कि 'इंडिया गठबंधन' का तूफान आ रहा है। आप लिख कर ले लें, भाजपा की देश में सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने जा रही है। ऐसा इसलिए है कि लोगों ने मन बना लिया है कि प्रदेश में बदलाव लाना है। हिंदुस्तान में बदलाव होने जा रहा है क्योंकि लोगों ने अपना मन बना लिया है।'' उन्होंने कहा,'' अब भाजपा, नरेन्द्र मोदी, अमित शाह आपके ध्यान को इधर-उधर ले जाने की कोशिश करेंगे...अगले 10-15 दिनों में ये आपके ध्यान को भटकाने की कोशिश करेंगे।

 इस चुनाव में सिर्फ संविधान ही मुद्दा
आपको भटकना नहीं है। हिंदुस्तान के चुनाव में एक ही मुद्दा है उस मुद्दे से सारे मुद्दे निकलते हैं...मुद्दा यह संविधान है..(संविधान की किताब दिखाते हुए), इस किताब में हिंदुस्तान के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों को अधिकार दिया गया है।'' उन्होंने कहा ,‘‘चाहे वह वोट हो, आरक्षण हो, सार्वजनिक क्षेत्र हो, रोजगार हो, जमीन हो, सभी चीजें इस किताब ने दी हैं। लेकिन भाजपा ने मन बना लिया है कि अगर वह चुनाव जीती तो वही संविधान को रद्द करने जा रही है।
 

अखिलेश बोले- कन्नौज में जितने भी बड़े-बड़े काम हुए सब समाजवादी सरकार ने कराया
यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के घटक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कहा,''अब तो भाजपा की हार होने में बस चार कदम, चार चरण बाकी हैं । यह चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है लेकिन अभी तक वह बहुत नीचे जा चुकी है।" उन्होंने कहा कि कन्नौज में जितने भी बड़े-बड़े काम दिखाई दे रहे हैं, उन्हें समाजवादी सरकार ने कराया है।
​​​​​​​

जो बाबा साहब का संविधान खत्म करेगा, हम उसकी जमानत जब्त करेंगे- संजय सिंह 
उन्होंने कहा,''हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिलाते हैं जो विकास की सुगंध रुकी है उसे बढ़ाने का काम करेंगे।" आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,"ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, ये लोग संविधान खत्म करना चाहता हैं। अरे जो बाबा साहब का संविधान खत्म करेगा, हम उसकी जमानत जब्त करेंगे।" सिंह ने कहा कि "भाजपा के लोग इतनी नफरत करते हैं, इतना अपमान करते हैं कि जो पांच साल मुख्यमंत्री रहे, उनके घर को गंगाजल से धोया और कन्नौज में जब अखिलेश जी मंदिर गए तो उसे धोया, पिछड़ों से इतनी नफरत, उनका इतना अपमान करते हो।" लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को कन्नौज में मतदान होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!