बरेली सेंट्रल जेल से दीवार फांदकर भागा कैदी, पकड़ने के लिए पुलिस ने 4 टीमों का किया गठन

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 01 Feb, 2021 07:54 PM

prisoner escaped from bareilly central jail by wall police formed

बरेली सेंट्रल जेल से दुष्कर्म और हत्या के मामले में बंद सजायाफ्ता कैदी सोमवार की सुबह जेल की दीवार फांदकर और कोहरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने फरार

बरेली:  बरेली सेंट्रल जेल से दुष्कर्म और हत्या के मामले में बंद सजायाफ्ता कैदी सोमवार की सुबह जेल की दीवार फांदकर और कोहरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने फरार कैदी को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है। कैदी के सेंट्रल जेल से भागने की जानकारी जेल में तैनात कर्मियों को उस वक्त हुई जब कैदियों की गिनती हुई।

जानकारी के मुताबिक फरार बंदी का नाम नर पाल उर्फ़ सोनू है जिसकी उम्र 44 साल है और वह बिजनौर के कीरतपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मौजापुर का रहने वाला है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सेंट्रल जेल से सजायाफ्ता कैदी के भागने की सूचना जेल प्रशासन से मिली है। उन्होंने बताया कि कैदी के भागने की प्राथमिकी सोमवार को पूर्वाह्न में थाना इज्जतनगर में दर्ज करायी गयी है और भागे हुए कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई हैं। सेंट्रल जेल के वरिष्‍ठ अधीक्षक आरएन पांडेय ने बताया कि नर पाल सजायाफ्ता कैदी है जो वर्ष 2012 से दुष्कर्म और हत्‍या के मामले में सेंट्रल जेल में बंद था। उन्‍होंने बताया कि उसके भागने के संदर्भ में बैरक में रह रहे बंदियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!