Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Apr, 2018 11:56 AM

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रदेश की महिला वेट लिफ्टर पूनम यादव को बधाई दी। इसके साथ ही सीएम ने सरकार की ओर से 50 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है।
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रदेश की महिला वेट लिफ्टर पूनम यादव को बधाई दी। इसके साथ ही सीएम ने सरकार की ओर से 50 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है। वहीं उन्होंने पूनम यादव को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी का पद दिए जाने की भी घोषणा की है।

सरकारी प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूनम यादव ने अपनी प्रतिभा, लगन और परिश्रम के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का का मान बढ़ाया है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि से पूरा राज्य गौरवान्वित है। इस उपलब्धि से युवा पीढ़ी को निश्चित तौर पर प्रेरणा मिलेगी। गौरतलब है कि वाराणसी जिले की निवासी यादव ने राष्ट्रमण्डल खेल-2018 में भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 69 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।