इटावा में पुलिस थाना बना शादी का गवाह, पुलिसकर्मियों ने दिया आशीर्वाद

Edited By Ruby,Updated: 25 Jun, 2018 11:43 AM

police make police station in etawah witness to marriage policemen

यूं तो यूपी पुलिस अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उससे वह खूब वाह-वाही लूट रही है। दरअसल इटावा जिले के बकेवर इलाके में एक जोड़े की टूटी शादी पुलिस ने कराई। इतना ही नहीं थाना परिसर में ही स्थापित...

इटावाः यूं तो यूपी पुलिस अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उससे वह खूब वाह-वाही लूट रही है। दरअसल इटावा जिले के बकेवर इलाके में एक जोड़े की टूटी शादी पुलिस ने कराई। इतना ही नहीं थाना परिसर में ही स्थापित शिवमंदिर के पास देर रात्रि दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। 

जानकारी के मुताबिक बकेवर में एक गेस्टहाउस में औरैया के ब्रह्मनगर निवासी रामवीर पाल की पुत्री दीपा पाल की शादी थी। बारात चढऩे के दौरान लड़की के कथित प्रेमी ने दोस्तों के साथ आकर दूल्हे जितेंद्र पाल की पिटाई कर दी। नाराज दूल्हे ने विवाह करने से मना कर दिया। हालांकि दुल्हन ने कहा कि उसका लड़के से उसका कोई संबंध नहीं है।  बारात भी रात्रि में वापस ग्राम सहजपुर लौट गई थी। दूल्हा जितेंद्र पाल मध्य प्रदेश में एसएएफ (स्टेट आर्म फोर्स) में सर्विस करता है। वर्तमान में होशंगाबाद जिले में तैनात है। दूल्हे के साथ उपद्रव करने वाले 2 लोगों को बरातियों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था।  
PunjabKesari
थाना बकेवर पर लड़की और लड़के पक्ष के लोग जमा थे। लड़की पक्ष के लोग शादी के लिए मान मनौवल कर रहे थे। दूल्हा और दुल्हन भी थाना परिसर में ही मौजूद थे। दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद देर रात्रि थाना पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर में बने शिव मंदिर पर दूल्हा दुल्हन की शादी हुई। आनन फानन में पंडित सुरेश दुबे को बुलवाया गया जिन्होंने दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे कराये।

इस दौरान थाना प्रभारी बकेवर इंस्पेक्टर आलोक राय सहित थाने के तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे। कई पुलिसकर्मी तो थाना परिसर में हुई इस शादी को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे। शादी के समय बिजली गुल हो जाने से अंधेरे को दूर करने के लिए एक गाड़ी की सामने की लाइट जलबाकर रोशनी की गई जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए।  

पुलिस ने बताया कि दूल्हे के शादी से इनकार करने के बाद शादी टूट गयी थी फिर दोनों पक्षो मे समझौता होने के टूटी शादी हो गई । इसमें पुलिस का कोई हस्तक्षेप या भूमिका नहीं है। बारातियों ने लड़की के कथित प्रेमी सहित तीन को पकड़ लिया। जिसमें से एक भाग निकला। पकड़े गए सभी युवक औरैया के हैं। चिडिय़ा मारने वाली रायफल भी बरामद हुई। पकड़े गए लड़की के प्रेमी सहित दो युवकों को बारातियों ने पुलिस को सौंप दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!