mahakumb

यात्रीगण कृपया ध्यान दें; बनारस से बरेली तक 35 ट्रेनें रद्द...कई के बदले रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Sep, 2024 04:37 PM

passengers please note 35 trains canceled

Indian Railways: इन दिनों ट्रेन में सफर करने वाले यात्रीगणों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। दरअसल, भारतीय रेलवे लखनऊ-बनारस इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों को रद्द करने वाला है...

Indian Railways: इन दिनों ट्रेन में सफर करने वाले यात्रीगणों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। दरअसल, भारतीय रेलवे लखनऊ-बनारस इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों को रद्द करने वाला है। जिससे यात्रीगणों की मुश्किलें बढ़ सकती है। अगर आप भी ट्रेन में सफर करने वाले है तो इस खबर को पूरा पढ़े और रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी लें।

कई ट्रेनें रद्द हुई हैं तो कई के बदले रूट
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज और वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रुट पर दोहरीकरण और यार्ड रिमॉडलिंग में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। जिसकी वजह से 12 से 14 सितंबर तक बनारस इंटरसिटी समेत 10 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इतना ही नहीं इस दौरान बरेली और वाराणसी रूट की कई ट्रेनों को 22 सितंबर तक निरस्त किया गया है। साथ ही अलग-अलग तारीखों में कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। आप ट्रेन में सफर करने से पहले 139 नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते है। क्योंकि पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक, प्रयागराज और वाराणसी रूट पर चलने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कई ट्रेनें रद्द हुई हैं तो कई के रूट बदले गए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान कई स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेगी। जिससे आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बरेली रूट पर 25 ट्रेनें प्रभावित
बरेली की बात करें तो यहां अलग-अलग रेल खंडों में ट्रैक की मरम्मत के लिए ब्लॉक लेने हैं। ऐसे में 3 और 4 सितंबर को गोंडा-गोरखपुर रेलखंड में ब्लॉक रहेगा। इसकी वजह से बरेली होते हुए गुजरने वाली 25 ट्रेनें प्रभावित होंगी। वहीं, 21 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. ऐसे में रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

देखिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर और नाम निरस्त की तारीख
15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस 12-14 सितंबर
15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस 12-14 सितंबर
15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 11-14 सितंबर
15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 12-15 सितंबर
22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ 12 सितंबर
22542 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस गरीब रथ 13 सितंबर
05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम 03-22 सितंबर
05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर 03-22 सितंबर
05117 बनारस-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ 03-22 सितंबर
05118 मां बेल्हा देवी धाम प्रतागढ़-बनारस 03-22 सितंबर

बनारस-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ से चलेंगी ये ट्रेनें
12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस
13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस
13168 आगरा कैण्ट-कोलकाता एक्सप्रेस
14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस
14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस

बनारस, जफराबाद सुल्तानपुर, लखनऊ के रास्ते के चलेंगी ये  
20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस
04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया
04498 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया
04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!