श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बड़ा बयान, कहा- अब मथुरा में बजेगी श्रीकृष्ण की बांसुरी

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Apr, 2024 04:28 PM

now shri krishna s flute will play in mathura brijesh pathak

शहर के जीआईसी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस चुनाव को रामभक्तों और रामभक्तों पर गोली चलाने के बीच की जंग बताते हुए कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया।

बांदा: शहर के जीआईसी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस चुनाव को रामभक्तों और रामभक्तों पर गोली चलाने के बीच की जंग बताते हुए कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया। वहीं निकट भविष्य में मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर बांसुरी बजाने के संकेत देकर बहुसंख्यकों में उत्साह भरा।

PunjabKesari

जल्द ही मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का विवाद सुलझाकर वहां श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनाया जाएगा
बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट से कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर भाजपा उम्मीदवार आरके सिंह पटेल का नामांकन दाखिल कराया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का विवाद सुलझाकर वहां श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए लोकसभा चुनाव को धर्मयुद्ध बताया। कहा कि एक तरफ धर्म आधारित भारतीय जनता पार्टी है, तो दूसरी तरफ सनातन विरोधी, अधर्मी व भ्रष्टाचारी राजनीतिक दल हैं। कहा कि रामभक्तों का सीना गोलियों से छलनी करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री  की अगुवाई  में अयोध्या में हुआ भव्य राम मंदिर का निर्माण
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर के साथ ही देश को विकास के पथ पर सरपट दौड़ाने का काम किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही एक्सप्रेस-वे की सौगात मिल रही है। कहा कि भाजपा की सरकार में बच्चों को मिड-डे-मील, जूता- मोजा, ड्रेस के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का काम किया जा रहा है। सभा को भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद आरके सिंह पटेल के अलावा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद आदि ने भी संबोधित किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!