मजहब की दीवार तोड़कर आरजू से आरती बनी मुस्लिम युवती, मंदिर में लिए सात फेरे; प्रेमी के लिए इस्‍लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Apr, 2024 05:26 PM

muslim girl broke the wall of religion and performed aarti with arzoo

उत्तर प्रदेश के महोबा में मुस्लिम युवती ने मोहब्बत के लिए मजहब की दीवार ही तोड़ दी। करीब 5 साल चले प्रेम प्रसंग के बाद मंगलवार को हिंदु युवक से गौरैया माता मन्दिर में शादी कर ली और आरजू राइन से अपना नाम बदल कर आरती जायसवाल बन गईं।

Mahoba News, (अमित श्रोती): उत्तर प्रदेश के महोबा में मुस्लिम युवती ने मोहब्बत के लिए मजहब की दीवार ही तोड़ दी। करीब 5 साल चले प्रेम प्रसंग के बाद मंगलवार को हिंदु युवक से गौरैया माता मन्दिर में शादी कर ली और आरजू राइन से अपना नाम बदल कर आरती जायसवाल बन गईं। वर पक्ष के परिवारिजन और हिन्दू संगठन के लोग इस विवाह के साक्षी बने। सभी ने दोनों को सुखी दांपत्य जीवन बिताने का आर्शीवाद दिया। वहीं परिवार ने सरकारी मदद और सुरक्षा की मांग की है।
PunjabKesari
वर पक्ष के परिवारीजन और हिंदू संगठन के लोग बने साक्षी
कहते हैं कि मोहब्बत में अपने प्यार को पाने के लिय प्रेमी हर कोशिश करते है और कुछ ऐसा ही किया महोबा जिले के पनवाड़ी कस्बे की रहने वाली युवती आरजू राइन ने। कस्बे के ही हिन्दू युवक दिनेश जायसवाल और आरजू की 5 वर्ष पूर्व मुलाकात हुई। ये मुलाकात दोस्ती के एंड धीरे धीरे प्रेम में बदल गई। दोनों एक दूसरे के साथ प्यार में इस कदर खोए कि साथ जीने मरने की कसमें खा बैठे। मगर भूल गए कि इनके प्रेम में इनके धर्म भी आड़े आ सकते हैं। आरजू और दिनेश के बीच में पांच साल तक चले प्रेम प्रसंग में दोनों के परिवारीजन लगातार विरोध कर रहे थे। लेकिन दोनों के बीच अटूट प्रेम में आरजू दिनेश के साथ विवाह करने के लिए अड़ी रही। परिवारों के विरोध के चलते प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया जहां दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली और साथ रहने लगे। अब जब पांच साल बाद दोनों अपने गांव वापस लौटे तो दोनो ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया। जिसके साक्षी वर पक्ष के परिवारीजन और हिंदू संगठन के लोग बने है।
PunjabKesari
मुझे बचपन से ही हिंदू धर्म में आस्था रही है: आरती
आरजू राईन ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपने प्रेमी का हाथ थाम लिया। दोनों ने हिंदू संगठन और वर पक्ष के परिजनों के समक्ष पनवाड़ी के गौरैया माता मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए। इसके बाद आरजू ने हिन्दू धर्म अपनाते हुए अपना नाम बदलकर आरती जायसवाल रख लिया। आरजू से आरती जायसवाल बनी दुल्हन ने जय श्रीराम का जयकारे लगाते हुए कहा कि मेरा नाम अब आरजू राइन से बदल कर आरती जयसवाल हो गया है। मैंने हिंदू धर्म अपनाते हुए दिनेश जायसवाल से शादी कर ली है और मैं बहुत खुश हूं। आरती बताती है कि उसे बचपन से ही हिंदू धर्म में आस्था रही है और अपने घर के दरवाजे पर नवरात्रि में स्थापित होने वाले मूर्ति पंडालों में जाकर शामिल होती थी और धीरे धीरे उसकी इस धर्म में श्रद्धा बढ़ती गई और अब उसने दिनेश से शादी कर ली है अब वह भी हिंदू धर्म मानती है।
PunjabKesari
मां ने सरकार से लगाई गुहार
वहीं दिनेश जायसवाल ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसका आरजू के साथ प्रेम हो गया था, परिवार के लोग नहीं माने। वह दोनों ही घर से भाग गए और अब वापस आकर मंदिर में शादी की है। जिससे दोनों प्रसन्न है। मेरे परिवार के लोगों ने भी उसे अपना लिया है और अपनी बहू माना है अब वह आरजू नहीं बल्कि आरती है। उसने सरकार से मदद की भी मांग की है। वहीं दिनेश की मां सरस्वती जायसवाल बताती हैं कि वह अपने पुत्र के विवाह से खुश हैं और उनकी बहु जो पहले मुस्लिम थी उसने भी हिंदू धर्म अपना लिया है। अब वह चाहती है कि सरकार इनकी सुरक्षा पर ध्यान दें, साथ ही इनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए ताकि अपना परिवार चला सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!