पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट में धांधली पर मेडिकल अफसर सस्पेंड, अभ्यर्थियों से वसूली पर भड़के डिप्टी सीएम का बड़ा एक्शन

Edited By Purnima Singh,Updated: 31 Jan, 2025 01:58 PM

medical officer suspended for rigging in police recruitment physical test

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और यूपी कैबिनेट में स्वास्थ्स मंत्रालय संभाल रहे बृजेश पाठक ने आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट में गड़बड़ी के आरोप में चिकित्साधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही आगे भर्ती को...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और यूपी कैबिनेट में स्वास्थ्स मंत्रालय संभाल रहे बृजेश पाठक ने आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट में गड़बड़ी के आरोप में चिकित्साधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही आगे भर्ती को लेकर किसी भी तरह की वसूली व मानकों की अनदेखी करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। 

मेरठ स्थित सरूरपुर खुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्साधिकारी डॉ. दिव्य कुमार राणा तैनात हैं। इनकी ड्यूटी पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट के लिए लगाई गई थी। इनपर आरोप है कि अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में पास कराने के लिए उनसे वसूली की। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉ. दिव्य कुमार राणा को निलंबित कर दिया है। 

मरीज-परिजनों से बदसलूकी की जांच होगी
फिजिकल टेस्ट में पास कराने के लिए वसूली के अलावा डॉ. दिव्य कुमार राणा पर मैनपुरी जिला अस्पताल में मरीज व उनके परिजनों से अभद्रता के भी गंभीर आरोप लगे हैं। परिजनों ने इलाज में भी लापरवाही बरतने की बात कही है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। डिप्टी सीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह में जांच की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!