Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Feb, 2025 07:09 PM

संगमनगरी में लगे महाकुंभ में देश ही नहीं बल्कि विदशों से भी लोग डुबकी लगाने आ रहे हैं। संगम में डुबकी लगाकर अपने पाप धोने की उम्मीद से करोड़ों लोग यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखते हुए सरकार की ओर से काफी अच्छी...
प्रयागराज : संगमनगरी में लगे महाकुंभ में देश ही नहीं बल्कि विदशों से भी लोग डुबकी लगाने आ रहे हैं। संगम में डुबकी लगाकर अपने पाप धोने की उम्मीद से करोड़ों लोग यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखते हुए सरकार की ओर से काफी अच्छी तैयारी की गई। लाखों टॉयलेट्स बनाए गए. पीने के पानी का इंतजाम किया गया और स्नान के बाद चेंजिंग रुम भी बनाया गया। लोग साफ़ जल में स्नान करें, इसके लिए भी कई हजार सेवक महाकुंभ की साफ़-सफाई लगाए गए हैं। लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। महाकुंभ में एक महिला अपने पाप के साथ-साथ शरीर का मैल भी संगम में धोती नजर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शैंपू लगाती दिखी महिला
महाकुंभ में संगम के पानी को साफ रखने के लिए लोगों को तरह-तरह के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें सबसे प्रमुख है पानी में साबुन और शैंपू का इस्तेमाल ना करना। लोगों को साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि सिर्फ जल में डुबकी लेकर वो बाहर आ जाएं। इसके बावजूद एक महिला शैंपू लगाकर संगम में स्नान कर रही थी। जिसका वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया और वीडियो भी बना लिया।
लोगों ने जताई नाराजगी
महिला की ऐसी बेवकूफी देख लोगों का खून खौल गया। सोशल मीडिया पर वायरल महिला के वीडियो को देख लोगों ने इसपर एक्शन लेने की मांग की है। कई ने कमेंट करते हुए लिखा कि इस तरह की हरकत कर पहले लोग खुद पानी गंदा करते हैं, उसके बाद सरकार और प्रशासन को दोष देते हैं।