CM योगी का अहम निर्देश- UP में 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, बंद रहेंगे प्राथमिक विद्यालय

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 02 Aug, 2021 02:50 PM

important instructions of cm yogi  schools will open in up with half

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण संभलता दिख रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी मॉडल

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण संभलता दिख रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी मॉडल से संक्रमितों की संख्या कम नगण्य होती जा रही है। लिहाजा धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। इसी क्रम में सीएम योगी ने प्रदेश में बेसिक,  माध्यमिक,  उच्च और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला किया है। इसी के तहत आज सोमवार को सीएम योगी ने  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा,  बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी के साथ ही टीम-9 अधिकारियों के साथ लोकभवन में बैठक की।  जिसमें फैसला लिया गया कि 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ सभी स्कूल खोलें जाएं।

सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की जाए। सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए। माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए। इसके साथ ही उच्च शिक्षा संस्थानों को 1 सितंबर से खोलने का निर्देश भी जारी हुआ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोन्नत छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी जारी हुआ है। उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू करने का निर्देश जारी हुआ है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!