Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Mar, 2025 12:20 PM

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से आंवला क्षेत्र में विशातरगंज से इफको खाद फैक्ट्री जाने वाले रेल ट्रैक पर मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई और रेल ट्रैक...
बरेली (जावेद खान) : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से आंवला क्षेत्र में विशातरगंज से इफको खाद फैक्ट्री जाने वाले रेल ट्रैक पर मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई और रेल ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। आज सुबह एडीआरएम पारितोष गौतम, एडीईएन चंदौसी संजीव सक्सेना और इफको के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के कारणों का मुआयना किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात लगभग दो बजकर 14 मिनट पर विशारतगंज रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी इफको फैक्ट्री के लिए रवाना हुई थी और किमी संख्या छह के पास लगभग दो बजकर 35 मिनट पर दुर्घटना हो गई। मालगाड़ी में कुल 42 बोगी थीं। जिनमें से चार बोगी पटरी फेक्चर होने के कारण पटरी से उतर गईं। काफी दूर तक रेल पटरी भी उखड़ गई। मालगाड़ी की सभी बोगी खाली थी और फैक्ट्री से खाद लेने जा रही थी। ट्रैक दुरुस्त करने का कार्य अभी जारी है।