Etawah News: लायन सफारी में 'बाहुबली' नामक बब्बर शेर की मौत, डेढ़ साल से चल रहा था बीमार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Dec, 2023 07:26 AM

etawah news babbar lion named  bahubali  dies in lion safari

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लायन सफारी में बब्बर शेर ‘बाहुबली' की लंबी बीमारी के बाद मंगलवार देर शाम मौत हो गई। सफारी में पिछले 6 महीने में यह 16वें वन्य जीव की मौत है। सफारी में एक के बाद एक करके हो रही वन्य जीवों की मौतों को लेकर....

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लायन सफारी में बब्बर शेर ‘बाहुबली' की लंबी बीमारी के बाद मंगलवार देर शाम मौत हो गई। सफारी में पिछले 6 महीने में यह 16वें वन्य जीव की मौत है। सफारी में एक के बाद एक करके हो रही वन्य जीवों की मौतों को लेकर के सफारी प्रबंधन सवालों के घेरे में खड़ा हुआ है। पार्क के उपनिदेशक विनय कुमार पटेल ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर गंभीर बीमारी से ग्रसित शेर ‘बाहुबली ' की मौत हो गई है।

लायन सफारी में 'बाहुबली' नामक बब्बर शेर की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि शेर डेढ़ साल से बीमार चल रहा था। गंभीर हालत होने के बाद 10 नवंबर से सफारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से लगातार बाहुबली की हालत बिगड़ना शुरू हो गई और मंगलवार देर शाम उसने दम तोड़ दिया। पटेल ने बताया कि बाहुबली को बचाने के लिए देश भर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद ली गई लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। बाहुबली नामक बब्बर शेर मेगा कोलन नाम बीमारी से लगभग डेढ़ वर्ष से ग्रसित था, जिसका इलाज मथुरा वेटनरी कालेज के विशेषज्ञ डॉ. आरपी पाण्डेय एवं डा मुकेश श्रीवास्तव की देखरेख में चल रहा था।

समय-समय पर एनिमा देकर फीकल पास कराया जा रहा था तथा अन्य जरुरी दवायें दी जा रही थी
बताया जा रहा है कि समय-समय पर एनिमा देकर फीकल पास कराया जा रहा था तथा अन्य जरुरी दवायें दी जा रही थी। 10 नवंबर से शेर को कठिनाई और बढ़ गई तथा उसके द्वारा भोजन भी पूर्ण मात्रा में नहीं लिया जा रहा था। 24 नवंबर से वह लड़खड़ाकर चलने लगा। 26 नवंबर को वह पिछले दोनों पैरो से पैरालाइज हो गया। सात दिसंबर को सफारी पार्क के पशु चिकित्सालय में स्थानान्तरित किया गया। बब्बर शेर का पोस्टमार्टम आई.वी.आर.आई बरेली के विषेशज्ञों एवं अन्य पशु चिकित्साधिकारियों के पैनल द्वारा कराया जायेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!