प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इन पांच लोगों को मिलेगा सबसे पहले रामलला के दर्शन का मौका, गर्भगृह में रहेंगे मौजूद

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Dec, 2023 11:41 AM

during pran pratistha these five people

Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे दिव्य और भव्य राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही है। इसी बीच गुरुवार को राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई और इस बैठक में मंदिर निर्माण...

Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे दिव्य और भव्य राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही है। इसी बीच गुरुवार को राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई और इस बैठक में मंदिर निर्माण के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर बात हुई और उन्हें सहमति दी गई। इसी के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों पर भी बात की गई।

PunjabKesari
बता दें कि राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। इसके बाद रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। गुरुवार को राम मंदिर समिति की बैठक हुई और इस बैठक में प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर पूरी गंभीरता से चर्चा की गई और राम मंदिर परिसर एसपीजी के हवाले करने की योजना को ध्यान में रख कर मंदिर के भूतल से जुड़ा समग्र निर्माण 15 जनवरी तक पूरा करने का संकल्प व्यक्त किया गया। बैठक में तय किया गया कि राम मंदिर परिसर एसपीजी के हवाले करने से पहले मंदिर में भूतल से जुड़े सभी काम पूरे कर लिए जाएं।

यह भी पढ़ेंः अयोध्या रेलवे स्टेशन के बाद अब बदला गया एयरपोर्ट का नाम, जानिए क्या रखा गया नया नाम?

PunjabKesari
आज यानी शुक्रवार को राम मंदिर समिति की बैठक का दूसरा दिन है। आज यह तय किया जाएगा कि राम मंदिर में रामलला की एक मूर्ति ही स्थापित की जाएगी, लेकिन इसके लिए तीन मूर्तियों का निर्माण कराया गया है और जो श्रेष्ठतम होगी, उसे गर्भगृह में स्थापित किए जाने के लिए चुना जाएगा। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के समय केवल पांच लोग गर्भगृह में उपस्थित रहेंगे। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के आचार्य होंगे। आज बैठक में इस पर बात होगी और निर्माण लिए जाएगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!