श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबरः खाटूश्याम मंदिर में ड्रेस कोड लागू, जानिए किन कपड़ों में है प्रवेश वर्जित?

Edited By Ajay kumar,Updated: 29 Jun, 2023 03:41 PM

dress code implemented in khatushyam temple hapur

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड नगर क्षेत्र के मंडी पाटिया स्थित खाटू श्याम मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है। अब खाटू श्याम मंदिर में भक्तों को नए नियम का सामना करना पड़ेगा। मंदिर में दर्शन करने के लिए मर्यादित कपड़ों की शर्त रखी गई है।

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड नगर क्षेत्र के मंडी पाटिया स्थित खाटू श्याम मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है। अब खाटू श्याम मंदिर में भक्तों को नए नियम का सामना करना पड़ेगा। मंदिर में दर्शन करने के लिए मर्यादित कपड़ों की शर्त रखी गई है। मंदिर समिति की तरफ से परिसर में बोर्ड लगा कर श्रद्धालुओं से मर्यादित कपड़े पहनकर प्रभु का दर्शन करने की अपील की गई है । मंदिर में छोटे कपड़े, हाफ पैंट, मिनि टॉप, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर आने पर श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा। मंदिर समिति की ट्रस्ट की ओर से मंदिर के बाहर गेट के पास सूचना बोर्ड का एक पोस्टर चस्पा किया गया है।

PunjabKesari

मंदिर कमेटी ने लिया बहुत अच्छा निर्णय, हम इसका स्वागत करते हैः श्रद्धालु
खाटू श्याम मंदिर में एक श्रद्धालु नमन अग्रवाल ने बताया कि कमेटी की तरफ से मंदिर में आने वाले महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। साथ ही अपील की गई है कि मंदिर के अंदर कटी-फटी जींस, हाफ -पेंट और छोटे कपड़ों को लोग पहनकर न आये। ये मंदिर कमेटी ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है। हम इसका स्वागत करते हैं और हमारी सभी भक्तों से भी अपील है कि वो मर्यादित कपड़ों में ही मंदिर में दर्शन करने के लिए आएं।

PunjabKesari

हमें मर्यादा में रहकर ही ड्रेस कोड इस्तेमाल करना चाहिएः सुनील कुमार (श्रद्धालु)
वहीं जब इस मामले में श्रद्धालु सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ड्रेस का उद्देश लोगों में भ्रांति न फैले कि यहां पर इस प्रकार के लोग आते हैं। जो भी मंदिर में दर्शन के लिए आए साफ और शुद्ध आए। सबको अपनी मर्जी से कपड़े पहनने की स्वतंत्रता है के सवाल पर कहा कि हमें मर्यादा में रहकर ही ड्रेस कोड इस्तेमाल करना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!