बहराइच में फटा गैस सिलेंडर: मां बेटी की झुलसकर मौत, 20 मकान खाक

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 May, 2019 01:38 PM

cracked gas cylinder in bahraich mother daughter s scorching death

बहराइच जिले में नेपाल सीमा से सटे सलारपुर गांव में मंगलवार रात गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में मां-बेटी की झुलसकर मौत हो गई और गांव के 20 घर जलकर खाक हो गए। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) शिविर के प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि....

बहराइच(उप्र): बहराइच जिले में नेपाल सीमा से सटे सलारपुर गांव में मंगलवार रात गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में मां-बेटी की झुलसकर मौत हो गई और गांव के 20 घर जलकर खाक हो गए। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) शिविर के प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मूर्तिहा थाने के सलारपुर गांव में सुरेश के फूस के घर में पड़ोसी के घर होने वाले मांगलिक कार्यक्रम के लिए खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से वह फट गया।

PunjabKesariउन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने से घर में मौजूद सुरेश की पत्नी मुन्नी देवी (40) और उनकी पुत्री करिश्मा (16) बुरी तरह से झुलस गईं और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुरेश का पुत्र नीरज (12) गंभीर रूप से झुलस गया। देखते ही देखते आग ने आसपास के 20 मकानों को भी चपेट में ले लिया और वे जलकर खाक हो गए।

PunjabKesariग्रामीणों ने पास में मौजूद एसएसबी शिविर के जवानों की मदद से आग को फैलने से रोका। एसएसबी की सूचना पर नेपाली जनपद गुलरिहा के अग्निशमन दल ने आग बुझाई। पुलिस के अनुसार मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घायल बच्चे का इलाज नेपाल के अस्पताल में कराया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!