फिरोजाबाद में डेंगू व वायरल बुखार से हुई मौतों पर CM योगी सख्त, CMO को हटाया

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Sep, 2021 06:23 PM

cm yogi strict on deaths due to dengue and viral fever

यूपी के फिरोजाबाद में जानलेवा बुखार लगातार बच्चों की जान ले रहा है। ऐसे में जिले में भारी संख्या में बच्चों की मौत के बाद शासन-प्रशासन सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को बुधवार को हटा दिया गया है।...

लखनऊ: यूपी के फिरोजाबाद में जानलेवा बुखार लगातार बच्चों की जान ले रहा है। ऐसे में जिले में भारी संख्या में बच्चों की मौत के बाद शासन-प्रशासन सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को बुधवार को हटा दिया गया है। शासन ने हापुड़ में एसीएमओ के पद पर तैनात डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद जिले का सीएमओ बनाया है।

योगी आदित्‍यनाथ के दौरे के बाद गिरी CMO पर गाज 
बता दें कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों के साथ हुई उच्‍च स्‍तरीय बैठक में फिरोजाबाद में स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की है। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश देने हुए कहा कि फिरोजाबाद की स्थिति पर चौबीसों घंटे नजर रखे। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम जिले में कैम्प करे और लोगों को समय पर सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए। किसी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। 

बुधवार को हुई 6 बच्चों की मौत
अजय सात महीने से फिरोजाबाद में रहकर मछली पकड़ने का काम कर रहा है। उसकी 4 साल की बेटी की हालत बिगड़ी तो सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी डेंगू से मौत हो गई। दस्त की शिकायत हुई और पेट के रास्ते से खून निकला। इलाज को लेकर उसकी मां ने शिकायत की। उसको चार दिनों से बुखार आ रहा था। इसी तरह पियूष 14 साल पुत्र रमेश चंद्र की बुधवार की सुबह मौत हो गई। वह बिहारीपुरम गायत्री मंदिर लालऊ रोड पर रहता था। डेंगू के चलते मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया। उसको तीन दिन से बुखार आ रहा था। नाक से खून आ रहा था और उल्टी के साथ पेट में दर्द हो रहा था। रश्मि पुत्री उदयवीर प्रजापति निवासी किशन नगर को सौ सैय्या की दूसरी मंजिल पर एक सितम्बर को भर्ती कराया। दोपहर एक बजे आगरा मेडिकल कालेज रेफर किया और रास्ते में दम तोड़ दिया। उसकी नाक और मुंह से खून आया था।

फिरोजाबाद में अब तक 58 बच्चों की मौत 
जिले में अब तक 58 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को भी छह बच्चों की जान गई थी।  स्थिति इतनी गंभीर न हुई होती यदि शुरू से ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया होता। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!