CM योगी बोले-  अन्नदाता का हित सर्वोपरि, फसलों को आग से बचाने का हो युद्ध स्तरीय प्रयास

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Apr, 2025 05:00 PM

cm yogi said the interest of the farmer is paramount

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रबी सीजन में तैयार फसल को आग की घटनाओं से बचाने के लिए युद्ध स्तरीय प्रयास किए जाएं। योगी ने कहा, “हमारे लिए अन्नदाता किसानों का हित सर्वोपरि...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रबी सीजन में तैयार फसल को आग की घटनाओं से बचाने के लिए युद्ध स्तरीय प्रयास किए जाएं। योगी ने कहा, “हमारे लिए अन्नदाता किसानों का हित सर्वोपरि है। फसल में आग लगने की किसी भी घटना का पता लगते ही, आग पर काबू पाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं।” उन्होंने कहा कि पहले से ही कार्यरत फायर स्टेशन के साथ ही क्षेत्र विशेष के अनुसार भी फायर स्टेशन चौबीसों घंटे सतर्क रहें और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये निर्देश दिये।

गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में बैठक के दौरान योगी ने जिले में फसलों को आग लगने से हुए नुकसान की जानकारी ली और कहा कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उन्हें शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुरूप क्षतिपूर्ति तत्परता से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे आकस्मिक स्थिति में तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच सकें। इस पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने उन्हें तैयारियों की जानकारी दी।

बैठक में मुख्यमंत्री ने रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी मंदिरों में साफ सफाई और प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रामनवमी की तिथि वासंतिक नवरात्रि की अंतिम तिथि होती है और इस दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ अपेक्षाकृत अधिक होती है, इसलिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!