Edited By Harman Kaur,Updated: 01 Jun, 2024 07:30 AM
लोकसभा चुनाव के 7 वें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है......
गोरखपुर: लोकसभा चुनाव के 7 वें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया। उन्होंने गोरखपुर के ने प्राइमरी स्कूल नगर के बूथ नंबर 223 पर वोट डाला है। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि मोदी जी तीसरी बार पीएम बनेंगे। जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है। 4 जून को पूर्ण बहुमत की सरकार फिर से बनेगी। देश के भविष्य के लिए वोट जरूरी है। सभी वोट जरूर करें। सीएम योगी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष मोदी जी का मखौल उड़ा रहा है। मोदी जी की साधना राष्ट्र साधना है। जिन्होंने कारनामे किए वो सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का जीवन देश को समर्पित है।
यूपी में 11 जिलों की 13 सीटों पर वोटिंग जारी
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 144 उम्मीदवारों मैदान में है। राज्य की इन 13 सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ-साथ सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। राज्य की 13 सीट पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कुल 144 उम्मीदवारों की किस्मत का मतदाता आज फैसला करेंगे।
आज मतदाता करेंगे 144 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला
रिणवा ने कहा कि सातवें चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 134 पुरुष और 10 महिलाओं सहित कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं। 13 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं जबकि दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण की 13 लोकसभा सीटों में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और रॉबट्र्सगंज शामिल हैं। ये 13 सीटें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और सोनभद्र जिलों में फैली हुई हैं। उन्होने कहा कि सातवें चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 2.50 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 1.33 करोड़ पुरुष और 1.17 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। सातवें चरण में कुल 14 हजार 183 मतदान केंद्र और 25 हजार 658 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदान पर कड़ी नजर रखने के लिए आयोग ने तीन विशेष पर्यवेक्षक, 13 सामान्य पर्यवेक्षक, आठ पुलिस पर्यवेक्षक और 14 व्यय पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इनके अलावा 1,861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 2,550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।