इत्र कारोबारी पीयूष जैन व 13 अन्य पर चलेगा मुकदमा, छापेमारी में 196 करोड़ रुपये नकद हुए थे बरामद

Edited By Ajay kumar,Updated: 13 Oct, 2023 02:40 PM

case will be filed against perfume businessman piyush jain and 13 others

आनंदपुरी निवासी इत्र कारोबारी पीयूष जैन और 13 अन्य लोगों के विरुद्ध स्पेशल सीजेएम न्यायालय कानपुर में मुकदमा चलेगा। महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई ने न्यायालय में 1,60, 300 पन्नों की सप्लिमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की।

कानपुर: आनंदपुरी निवासी इत्र कारोबारी पीयूष जैन और 13 अन्य लोगों के विरुद्ध स्पेशल सीजेएम न्यायालय कानपुर में मुकदमा चलेगा। महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई ने न्यायालय में 1,60, 300 पन्नों की सप्लिमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। मामले में 13 और कारोबारियों के नाम बढ़ाए हैं। इस तरह मामले में कुल 14 आरोपी हो गए हैं। इनमें कानपुर नगर और कन्नौज के बड़े कारोबारी शामिल हैं। मामले में अरबों की टैक्स चोरी पाई गई।

PunjabKesari

छापेमारी में 196 करोड़ रुपये नकद हुए थे बरामद
अदालत ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सभी को समन जारी कर दिया है। अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में होगी। डीजीजीआई ने 23 दिसंबर 2021 को कानपुर के आनंदपुरी स्थित पीयूष जैन के आवास और कन्नौज स्थित कार्यालय व फैक्ट्री में छापा मारा था। कुल चार दिन तक कार्रवाई चली थी। इस दौरान 196 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद हुए थे। 27 दिसंबर पीयूष को जेल भेजा गया था। 254 दिन जेल में रहने के बाद पीयूष जैन को न्यायालय से जमानत मिली थी।

PunjabKesari

इन 13 उद्यमियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई
जिन 13 उद्यमियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई है। उनमें अमरीश जैन, महेश चंद्र जैन, मेसर्स त्रिमूर्ति फ्रेगरेंस प्रालि कानपुर, दीपक अग्रवाल, शैलेंद्र मित्तल, मेसर्स गणपति रोड कैरियर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रवीन कुमार जैन, रजन जैन, मेसर्स कुशल चंद्र इंटरनेशनल प्रालि और सुनील ए हिरानी के साथ मेसर्स ओडोकेम इंडस्ट्रीज कन्नौज, कल्पना जैन प्रोपराइटर मेसर्स ओडस्मिथ आईएनसी कन्नौज, विजय लक्ष्मी जैन प्रोपराइटर फ्लोरा नैचुरली कन्नौज शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!