69000 शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने डिप्टी CM केशव मौर्य के घर के बाहर काटा हंगामा, जमकर की नारेबाजी

Edited By Harman Kaur,Updated: 08 Mar, 2024 03:08 PM

candidates create ruckus outside deputy cm keshav maurya s house

UP 69000 Teacher Recruitment/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.....

UP 69000 Teacher Recruitment/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, 6 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक 6, 800 पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली है। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने आज डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर के बाहर जमकर हंगामा काटा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, प्रदर्शन को देखते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों को हटाने में जुट गए।
PunjabKesari
आप को बता दें कि  6 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक 6, 800 पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली है। इसे लेकर आए दिन शिक्षक अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन करते रहते हैं। दिसंबर 2018 में 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी, भर्ती में आरक्षण को लेकर सवाल उठे। आरक्षण मुद्दे को लेकर अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका डाली। हाईकोर्ट की लखनऊ ने बेंच ने सरकार को जून 2020 की सूची पर फिर से विचार करने को कहा है।

PunjabKesari

मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने कहा कि अधिकारियों ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा (ATRI)-2019 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोटा तय करने में कई अवैध काम किए हैं। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह अंतिम सूची की समीक्षा अगले तीन महीने के भीतर उचित तरीके से आरक्षण तय कर करे। लगभग इस मामले में 6 साल होने के हैं लेकिन दोनों अभी तक इस 6,800 अभ्यर्थियों की नियुक्त नहीं हो सकती है। जिससे नाराज शिक्षक अभ्यर्थियों ने सीएम आवास को घेराव किया।
PunjabKesari
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती मामले में 6,800 आरक्षित व्यक्तियों की अतिरिक्त सूची जारी करने और चयन  प्रक्रिया पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रोक लगा दी थी, कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि  वर्ष 2018 में विज्ञापन 69 हजार रिक्तियों के अतिरिक्त बगैर विज्ञापन के एक भी नियुक्ति नहीं की जा सकती है। कोर्ट ने नियुक्ति पर अंतरिम रोक लगाते हुए साफ कहा कि यह स्थिति सरकार ने पैदा की है लिहाजा अब सरकार तय करें कि 6800 अभ्यर्थियों के बारे में क्या करना है?
PunjabKesari
ये भी पढ़ें.....
- महाशिवरात्रि पर मनकामेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, सुबह से लगी भक्तों की लाइनें

 महाशिवरात्रि का पर्व आज यानी 8 मार्च को पूर्व देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। देश के सभी मंदिरों में लोग पूजा कर रहे हैं। साथ ही गंगा और पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में स्थित मनकामेश्वर मंदिर में भी भक्त भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!