बसपा ने 4 और सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, कानपुर से कुलदीप भदौरिया को दिया टिकट

Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Mar, 2024 12:21 PM

bsp announced candidates for 4 more seats

Lok Sabha Election 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की चार और सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषणा कर दी है.....

Lok Sabha Election 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की चार और सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषणा कर दी है। बसपा ने अब कानपुर, मेरठ, अकबरपुर और बागपत सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। कानपुर से कुलदीप भदौरिया उर्फ सचिन को टिकट दिया गया।
PunjabKesari
बता दें कि जोनल स्तर पर बसपा ने अब तक 14 प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है। इनमें 5 मुस्लिम, 4 ब्राह्मण जबकि एक-एक जाट, गुर्जर,ओबीसी क्षत्रिय और दलित है। कानपुर से कुलदीप भदौरिया उर्फ सचिन को टिकट दिया है। वहीं, अकबरपुर से राजेश द्विवेदी, बागपत से प्रवीण बैंसला और मेरठ से देवब्रत त्यागी को अपना उम्मीदवार बनाया है। मायावती की पार्टी ने सबसे पहले इरफान सैफी के नाम का एलान प्रत्याशी के तौर पर किया था। इरफान सैफी को बीएसपी ने मुरादाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया था। इसके बाद बसपा ने पीलीभीत, कन्नौज और अमरोहा से भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था। पार्टी ने पीलीभीत से अनीश अहमद खान, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा और अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें....
बरसाना में 20 कुंतल लड्डुओं से खेली गई लड्डू मार होली, श्रद्धालुओं ने जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल

कान्हा नगरी मथुरा में लठामार होली से पूर्व रविवार को बरसाना के श्रीलाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली हुई। अबीर- गुलाल के उड़ते बादलों से अंबर रंगीन हो गया। लाडली जी के महल में लड्डुओं की बरसात हुई। नंदगांव के पांडा के नृत्य को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। उधर, समाज गायन की चौपाई के साथ राधे-राधे के जयघोष से लाडली जी मंदिर भी गूंज उठा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!