किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू का शक्ति प्रदर्शन आज; हाईवे पर ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर करेंगे विरोध

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Feb, 2024 11:43 AM

bku s show of strength today in support

Farmers Protest: पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 14वां दिन है। आज यानी 26 फरवरी को किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराएगी। इसमें किसान यूनियन...

Farmers Protest: पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 14वां दिन है। आज यानी 26 फरवरी को किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराएगी। इसमें किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के पास के गांवों के किसान भी इस ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे। इस ट्रैक्टर श्रृंखला को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है।

PunjabKesari
बता दें कि 22 फरवरी को किसान संगठनों की एक मीटिंग हुई थी जिसमें ट्रैक्टर मार्च के लिए 26 फरवरी की तारीख तय की गई थी। इस बारे में पहले ही यह भी तय किया जा चुका है कि नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के नजदीकी गांवों के किसान इस ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे। इसके अलावा जगह-जगह वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) के पुतले भी फूंकने का भी निर्णय लिया गया है। आज भाकियू मेरठ में 11: 30 बजे हाईवे पर विरोध प्रदर्शन करेगी। एनएच 58, मोहद्दीनपुर, सकौती, कैलाशी अस्पताल, एनएच 58 पर पड़ने वाले गांव के किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ हाईवे पर पहुंचेंगे। राकेश टिकैत पहले ही इस बारे में ऐलान कर चुके हैं कि हाईवे के किनारे पर दिल्ली की दिशा में ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे।

PunjabKesari
अलर्ट मोड पर है पुलिस
वहीं, किसान यूनियन नेता मुजफ्फरनगर में जिले की सीमा पुरकाजी के भूराहेड़ी से खतौली के भंगेला गांव तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाएगी। हाईवे पर सुबह से ही ट्रैक्टर की लाइन दूर तक लग जाएगी। जिस कारण हाईवे का यातायात भी प्रभावित हो सकता है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। सभी थानों की पुलिस को हाईवे पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की पुण्यतिथि पर योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'उनका संघर्षमय जीवन प्रत्येक राष्ट्रभक्त के लिए महान प्रेरणा'
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। योगी ने कहा कि सावरकर का संघर्षमय जीवन प्रत्येक राष्ट्रभक्त के लिए महान प्रेरणा है। मुख्‍यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर अपने संदेश में कहा, ''भारत की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारी, 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि! 'राष्ट्र नायक' वीर सावरकर का संघर्षमय जीवन प्रत्येक राष्ट्रभक्त के लिए महान प्रेरणा है।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!