दलितों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर, जो भाजपा के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण: मायावती

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Aug, 2023 07:15 PM

atrocities with dalits at its peak which is a living proof

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मध्य प्रदेश के खुरई विधानसभा क्षेत्र में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की घटना को लेकर मध्यप्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।  उन्होंने लगातर तीन ट्वीट करते हुए कहा...

यूपी डेक्स: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मध्य प्रदेश के खुरई विधानसभा क्षेत्र में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की घटना को लेकर मध्यप्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।  उन्होंने लगातर तीन ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहाँ अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी जी ने संतगुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, वहीं उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट कर हत्या कर देते हैं, माँ को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं। बहन के साथ मारपीट तथा उनके घर को ढा देते हैं। ऐसा भयानक दृश्य भाजपा  इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि  मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होती रही हैं, किन्तु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह अति-दुःखद, निंदनीय एवं चिन्तनीय भी।

ये भी पढ़ें:- केस वापस लेने के एलान के बाद ग्रामीणों ने किया मंत्री धर्मपाल सिंह का स्वागत, जानिए क्या है मामला?

सिरौली: पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने छुट्टा पशुओं को सड़क पर खड़ा करके अपना रास्ता रोकने के मामले में पिपरिया उपराला गांव के 90 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट वापस लेने का एलान किया है। इस एलान के बाद शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने गांव बुलाकर उनका स्वागत किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!