मुसीबत बनी शराबः पीकर भिड़े दो शराबी, एक ने दूसरे का काट खाया कान

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 05 May, 2020 02:28 PM

alcohol became a problem two drunk people were drunk

खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन लागू है। वहीं लॉकडाउन फेज-3 में उत्तर प्रदेश सरकार ने ढील देने के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत रेड, ग्रीन और ऑरेंज...

मैनपुरीः खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन लागू है। वहीं लॉकडाउन फेज-3 में उत्तर प्रदेश सरकार ने ढील देने के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत रेड, ग्रीन और ऑरेंज तीनों जोन में शराब की दुकानें खुलेंगी। वहीं यह मुसीबत का सबब भी बनता जा रहा है। UP के मैनपुरीं से ऐसा ही मामला सामने आया। जहां एक व्यक्ति को शराब न मिलने पर उसने दूसरे शराबी का कान ही खा लिया।

बता दें कि जिले के थानां औंछा क्षेत्र के ग्राम बुढ़र्रे में दो शराबी आपस में भीड़ गए। इतना ही नहीं एक शराबी के अंदर सो रहा शैतान ही मानों जाग गया और उसने दूसरे का कान ही खा लिया। घायल शराबी वहीं पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

पुलिस से ही उलझ पड़ा पीकर उत्पात मचा रहा शराबी
वहीं दूसरी तरफ मैनपुरीं थानां सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्रंगार नगर में रोड पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे शराबी को जब डयूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने रोका तो वह उल्टा उन्हीं के साथ भीड़ गया। पुलिस ने उसे जमकर लताड़ लगाई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!